रांची. महाराजा मदरा मुंडा चैंपियंस ट्रॉफी फुटबॉल में मंगलवार को खेले गये क्वार्टर फाइनल में मुंडा ब्रदर्स और आतिश क्लब तुरूप ने अपने-अपने मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. पहले क्वार्टर फाइनल में मुंडा ब्रदर्स ने लाल बादशाह चुंद को 2-0 से हराया. वहीं, दूसरे क्वार्टर फाइनल में आतिश क्लब तुरूप ने भगत इलेक्ट्रॉनिक परहेपाट को 1-0 से पराजित किया. दोनों मैचों के लिए क्रमश: मुकेश और संजय मुर्मू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मौके पर ओरमांझी के बीडीओ कामेश्वर बेदिया, डॉ बबलू राम, डॉ विश्वनाथ उरांव, डॉ अमित मुंडा समेत अन्य मौजूद थे. बुधवार को पहले सेमीफाइनल में मुंडा ब्रदर्स और आतिश क्लब आमने-सामने होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है