28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News : निबंधित ईंट भठ्ठा मालिक समय से टैक्स का करें भुगतान

राजस्व वसूली के टारगेट पूरा करने को लेकर वाणिज्य कर विभाग की बैठक हुई.

झंझारपुर. राजस्व वसूली के टारगेट पूरा करने को लेकर वाणिज्य कर विभाग की बैठक हुई. मंगलवार को अंचल प्रभारी राज्य कर उपायुक्त राजन कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में दो बैठक हुई. एक बैठक वाणिज्य कर अंचल से जुड़े सभी अधिवक्ता, एडवाइजर, सीए, लेखापाल के साथ हुई. लोगों को वाणिज्य विभाग के अधिकारी ने जीएसटी के एक मुश्त खोजना के लाभ के बावत बताया और निर्देश दिया कि आप सभी अपने व्यापारियों के हित को देखते हुए एक मुश्त योजना का लाभ दिलाएं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की पेनल्टी अथवा ब्याज जमा करने से मुक्ति मिल सके. दूसरी बैठक मंगलवार दोपहर बाद अंचल के ईट भट्ठा मालिकों के साथ हुई. बैठक में राज्य कर सहायक आयुक्त पंकज कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे. अंचल प्रभारी ने सभी ईट भट्ठा मालिकों को बताया कि टैक्स भुगतान बिक्री के अनुसार अभिलंब कर दें. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कई ऐसे भट्ठा मालिक हैं जो पूरा भुगतान नहीं दर्शा रहे हैं. ऐसे लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी. बैठक में ईंट पर 6 प्रतिशत अथवा 12 प्रतिशत की दर से टैक्स लगता है. आईटीसी लेने वाले को 12 फीसदी और दूसरे को 6 फीसदी का टैक्स देना होता है. अंचल में लगभग 100 ईट भट्ठा मालिक निबंधित है. सभी लोगों को समय पर भुगतान करने की सलाह दी. बैठक में मधुबनी ईट निर्माता संघ के संरक्षक लाल बाबू सिन्धी, जिलाध्यक्ष महेश कुमार महतों, प्रमोद कुमार अमर, गौतम झा, शिव कुमार सिंह, सूर्यनारायाण झा, अनिल कुमार झा, संतोष कुमार झा, अधिवक्ता आनन्द क्षा, दिलीप कुमार, सुजीत कुमार कंठ समेत दर्जनों ईंट भठा संचालक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें