मधुबनी. नगर निगम क्षेत्र के मिनी बस स्टेंड के समीप प्रोफेसर कॉलनी गेट निवासी नीरज कुमार का चयन अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के पद पर हुआ है. इनके सफलता पर आज शहर भर में खुशी का माहौल है. लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. पूर्व विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ, समाजसेवी प्रह्लाद पूर्वे सहित कई लोगों ने उनके आवास पर पहुंच कर मिथिला के परंपरा अनुसार नीरज को सम्मानित किया. नीरज बेहद सामान्य साधन परिवार के व्यक्ति हैं. मधुबनी शहर में इनके पिता बैद्यनाथ साह का छोटा व्यवसायी है. नीरज कुमार का चयन अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के रूप में हुआ. बैद्यनाथ साह गंगासागर चौक पर फुटपाथ पर मछली बेचते हैं एवं उनकी पत्नी चाय दुकान चलाती है. नीरज ने साबित किया की अगर लगन और परिश्रम है तो बाकी सारी कठिनाई सिर्फ बहाना है. सम्मानित करने वालों में सुमन महासेठ, राजेंद्र प्रसाद, सरोज साह , पवन कुमार, नीरज कुमार, सुरेश ठाकुर, श्रवण मंडल, जगे साह, कमलदेव साह, विश्वनाथ साह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है