22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: सोशल साइट पर निजी जानकारी ना करें साझा : डीआइओ

Bokaro News: समाहरणालय सभागार में सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर कार्यशाला आयोजित, डिजिटल सुरक्षा, जिम्मेदार ऑनलाइन व्यवहार व साइबर जागरूकता की मिली जानकारी

बोकारो, समाहरणालय सभागार में मंगलवार को सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर कार्यशाला आयोजित की गयी. ‘साथ मिलकर एक बेहतर इंटरनेट के लिए’ थीम पर आधारित कार्यक्रम में इंटरनेट डिजिटल सुरक्षा, जिम्मेदार ऑनलाइन व्यवहार व साइबर जागरूकता के बारे में जानकारी दी गयी. जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी (डीआइओ) धनंजय कुमार ने इंटरनेट का सावधानी पूर्वक उपयोग करने का आग्रह किया. डीआइओ ने कहा कि इंटरनेट का उपयोग करते समय यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि साइट प्रामाणिक हो. व्यक्तिगत जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अनावश्यक रूप से साझा करने से बचना चाहिए.

अनजान लिंक पर क्लिक करने से पहले डोमेन की जांच करना जरूरी

डीआइओ श्री कुमार ने बताया कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से पहले डोमेन की जांच करना जरूरी है. फर्जी साइटों से बचने के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है. एसएमएस से प्राप्त लिंक को खोलने से पहले उसकी जांच-पड़ताल कर लेनी चाहिए. डीआइओ ने कहा कि इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के लिए सामूहिक प्रयास व जागरूकता आवश्यक है.

साइबर अपराध की तुरंत करें शिकायत

साइबर थाना बोकारो के एसआइ कृष्णा कुमार कुशवाहा ने कहा कि इंटरनेट शक्तिशाली माध्यम है, लेकिन इसके साथ साइबर अपराध, डेटा चोरी, ऑनलाइन धोखाधड़ी व साइबर बुलिंग जैसी समस्याएं भी बढ़ी हैं. उन्होंने क्रमवार साइबर सुरक्षा, डिजिटल प्राइवेसी व इंटरनेट के सकारात्मक उपयोगों, कंट्री कोड को देखते हुए फोन कॉल रिसीव करने, निजी सूचना किसी के साथ शेयर नहीं करने के संबंध में बताया. साइबर अपराध से संबंधित शिकायत को अविलंब 1930 पर व www.cybercrime.gov.in पर करने की बात कही.

इन्होंने किया संबोधित

सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षित इंटरनेट दिवस की शुरुआत 2004 में यूरोपियन कमीशन के सेफबॉर्डर प्रोजेक्ट द्वारा की गयी थी. 170 से ज्यादा देशों में मनाया जाता है, जहां सरकार, टेक कंपनियां और शिक्षण संस्थान मिलकर साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाती हैं. एडीआइओ अमरेश कुमार, यूआइडी डीपीओ शैलेंद्र मिश्र, नेटवर्क इंजीनियर पल्लव घोष ने भी इंटरनेट उपयोग संबंधित सावधानी के बारे में बताया. कार्यशाला में विभिन्न विभाग के कर्मी, कंप्यूटर आपरेटर, वीलेज लेवल इंटरपेनरशिप व अन्य मौजूद थे.

इंटरनेट पर सुरक्षित रहने के टिप्स

मजबूत पासवर्ड बनाएं और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) इस्तेमाल करें. पासवर्ड कम से कम 12-16 अक्षरों का होना चाहिए और इसमें अक्षर (A-Z, a-z), नंबर (0-9) और विशेष चिन्ह (!, @, #, $ आदि) होने चाहिए. हर प्लेटफॉर्म के लिए अलग-अलग पासवर्ड बनाएं. सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी कम से कम साझा करें. जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, घर का पता और अन्य व्यक्तिगत जानकारी सार्वजनिक रूप से शेयर न करें. प्राइवेसी सेटिंग्स को मजबूत करें और अनजान लोगों से फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें. संदिग्ध इमेल व लिंक पर क्लिक न करें. फिशिंग अटैक से बचने के लिए अनजान इमेल, एसएमएस, या व्हाट्सएप लिंक पर क्लिक करने से पहले जांच करें. “https:// ” वाले सुरक्षित वेबसाइट्स का ही उपयोग करें. अज्ञात Wi-Fi नेटवर्क से बचें. पब्लिक Wi-Fi (जैसे कैफे, होटल, रेलवे स्टेशन) का उपयोग करते समय वीपीएन (VPN) का इस्तेमाल करें. डिवाइस में एंटीवायरस और फायरवॉल ऑन रखें. साइबर बुलिंग और ऑनलाइन धोखाधड़ी की रिपोर्ट करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें