28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News : गीति कवि तारिणीचरण साहू को मिला लक्ष्मीधर नायक सारस्वत सम्मान

पाठागार के अध्यक्ष चंद्रशेखर शतपथी की अध्यक्षता एवं महासचिव सुकांत चंद्र खुंटिया के संरक्षण में समापन समाराेह आयोजित हुआ.

Rourkela News :

आदर्श पाठागार द्वारा आयोजित 30वां राउरकेला पुस्तक मेला साेमवार की शाम संपन्न हो गया. पाठागार के अध्यक्ष चंद्रशेखर शतपथी की अध्यक्षता एवं महासचिव सुकांत चंद्र खुंटिया के संरक्षण में समापन समाराेह आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आरएसपी के पूर्व कार्यकारी निदेशक भारत भूषण मोहंती शामिल हुए. इसके अलावा अन्य अतिथियों में भंज सांस्कृतिक ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पाठागार के सलाहकार अभय कुमार दास उपस्थित थे.दोनों अतिथियों ने अपने संबोधन में ओडिया भाषा, साहित्य और संस्कृति के प्रति प्रतिबद्धता के रूप में पाठागार के योगदान की सराहना की. कहा कि ऐसे समय में जब ओड़िया भाषा संघर्ष की स्थिति में है, ऐसे पुस्तक मेले और साहित्यिक सम्मेलन ओड़िया भाषा प्रेमियों के लिए प्रेरणा प्रदान करते हैं. 1957 से भाषा को बचाने के लिए पाठागार के निरंतर प्रयासों ने दूसरों के लिए एक उदाहरण स्थापित किया है. इसके साथ ही कुमार पूर्णिमा उत्सव सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए पाठागार ने विशिष्ट पहचान बनायी. इस अवसर पर प्रसिद्ध गीतिकवि तारिणी चरण साहू को इस वर्ष लक्ष्मीधर नायक सारस्वत पुरस्कार से सम्मानित किया गय. उन्हें एक पट्टिका, एक प्रशस्ति पत्र, एक स्मृति चिह्न और फूलों का गुलदस्ता प्रदान किया गया. उपाध्यक्ष डॉ सनातन प्रधान ने प्रशस्ति पत्र का पठन किया. कार्यक्रम में शतपथी ने स्वागत संबोधन दिया तथा अतिथियों का परिचय कराया. महासचिव खुंटिया ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की. इस अवसर पर अतिथियों ने पाठागार द्वारा आयोजित संगीत, चित्रकला, नृत्य एवं पारंपरिक वेशभूषा की विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया. उक्त प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाने वाली पुष्पा मिश्रा, सुजाता सामल, भास्कर पुहान, स्तुति प्रिया जेना, अक्षय सामल, गोकुलानंद दाश, बबीता महाराणा और नितांजलि परिडा को सम्मानित किया गया. अंतिम दिन सेक्टर 6 स्थित सरस्वती शिशु विद्यामंदिर के विद्यार्थियों ने पुस्तक मेले का भ्रमण किया तथा विभिन्न प्रकाशकों से बातचीत की. कार्यवाहक अध्यक्ष राधाकांत मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर पाठागार के बौरीबंधु साहू, विजय कुमार पात्र, परशुराम पटनायक, कुंज बिहारी राउत, डॉ. बसंत कुमार दास, करुणाकर पाटसानी, टुकला पाढ़ी, प्रदीप पटनायक, अतम रथ, ज्योति प्रकाश महापात्रा, डॉ. जयंती पाढ़ी, पंचानन पात्र, दीनबंधु रथ, संतोष रथ, प्रदीप पटनायक, लीना त्रिपाठी, कुमार कुंभार, सुशील कुंभार, योगेश्वर बाघ सहित अन्य ने कार्यक्रम प्रबंधन में सहायता की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें