22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेस्टोरेंट संचालक से मांगी रंगदारी, केस दर्ज

रेस्टोरेंट संचालक से मांगी रंगदारी, केस दर्ज

भागलपुर. इशाकचक थाना क्षेत्र स्थित कचहरी चौक के समीप अरेबियन डिलाइट्स रेस्टोरेंट के संचालक को कॉल कर बदमाशों ने दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की. घटना को लेकर रेस्टोरेंट संचालक मो. अजहर ने इशाकचक थाना में केस दर्ज कराया है. दिये गये आवेदन में उन्होंने उल्लेख कि है कि 10 फरवरी को उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात शख्स ने कॉल किया. कॉल करने वाले ने दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की. रंगदारी नहीं देने पर दुकान बंद करवा देने की धमकी दी. बच्चों के विवाद में दो पक्षों के बीच लड़ाई, काउंटर केस दर्ज भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के तिलकामांझी बस डिपो के पीछे सुरखीकल आदर्श कॉलोनी झोपड़पट्टी में बच्चों के विवाद में दो दिन पूर्व जमकर मारपीट-लड़ाई हुई थी. मामले में दोनों पक्षों के लोग भी जख्मी हुए थे. दोनों पक्षों की ओर से मामले में इलाज कराने के बाद थाना में आवेदन दिया गया. जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. एक पक्ष की ओर से मामले में सुनीत देवी तो दूसरे पक्ष की ओर से चंपा देवी ने केस दर्ज कराया है. सैंडिस के बाहर से बाइक चोरी, केस दर्ज भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र स्थित सैंडिस कंपाउंड में टहलने गए बांका जिला के फुल्लीडुमर निवासी पंकज कुमार की बाइक चाेरी हाे गई. विगत 8 फरवरी की शाम चोरी हुई बाइक को लेकर उन्होंने तिलकामांझी थाना को आवेदन दिया था. जिसके आधार पर मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. ट्रांसफॉर्मर के पास दुकान में लगी आग, पाया काबू भागलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के सूजागंज मुख्य बाजार स्थित एक मनिहारी दुकान में मंगलवार दाेपहर आग लग गई. मिली जानकारी के अनुसार आग पहले दुकान के बाहर ट्रांसफॉर्मर में लगी थी. जोकि फैलते हुए दुकान तक जा पहुंची थी. हालांकि स्थानीय लोगों की सूझबूझ से पहले बिजली विभाग को इसकी सूचना देकर कनेक्शन काटी गयी. इसके बाद लोगों ने मिल कर पानी डाल आग पर काबू पा लिया. भटकी बच्ची को परिजनों को किया सुपुर्द भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र की एक छाेटी बच्ची मंगलवार काे भटक गई थी. वह सड़क किनारे राे रही थी, तभी डायल 112 टीम काे किसी ने काॅल कर दिया. टीम आई ताे बच्ची काे लेकर थाने पहुंची. इसके बाद इशाकचक पुलिस ने अपने स्तर से छानबीन कर उसके माता-पिता काे सूचना भिजवाया ताे परिजन पहुंचे. इसके बाद परिजनाें काे बच्ची साैंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें