बोकारो, कोनार डैम के समीप मैदान में मंगलवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता एसपी मनोज स्वर्गियारी ने की. एसपी ने कहा कि अब अधिकांश अपराध डिजिटल हो रहा है. अपराध करने के तरीके बदलते जा रहे है. साइबर क्राइम की चपेट में आने को बचाने की जिम्मेवारी बढ़ गयी है. सभी पुलिस अधिकारी साइबर क्राइम को लेकर सतर्क रहे. आमलोगों को साइबर अपराध से बचने की जानकारी दे. साथ ही साइबर अपराध की जानकारी होने पर तुरंत सक्रियता से पड़ताल में जुट जायें.
चोरी पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाये
एसपी ने कहा कि चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाये. पेंडिंग केस को त्वरित गति से निष्पादित करें. क्षेत्र में गश्ती को लगातार बनाये रखें. किसी भी हाल में गश्ती में सुस्ती नहीं होने दें. थाना प्रभारी के अलावा वरीय पुलिस अधिकारी भी गश्ती पर नजर रखें. डीएसपी स्तर के अधिकारी निगरानी के लिए रात को क्षेत्र में निकले. अपराधियों पर कड़ी नजर रखें. एसपी ने कहा कि महिला व बच्चों से जुड़े अपराध को गंभीरता से लें. फरियादियों से विनम्रता पूर्वक बात करें. थाना में लंबित हत्या, लूट, रंगदारी, चोरी, महिला, पॉक्सो कांड से जुड़े मामलों की समीक्षा की.
सबे-बारात व महाशिवरात्रि को लेकर क्षेत्र में शांति समिति की बैठक करें
एसपी ने कहा कि सबे-बारात व महाशिवरात्रि को लेकर क्षेत्र में शांति समिति की बैठक करें. असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें. किसी भी स्थिति में क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग नहीं हो. पुलिस अधिकारी क्षेत्र के थाना में शांति समिति के सदस्यों के अलावे आमलोगों के साथ बैठक कर लगातार समीक्षा करें. आमलोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो.
ये थे मौजूद
मौके पर मुख्यालय डीएसपी अनिमेश गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, यातायात डीएसपी विद्या शंकर, सीसीआर डीएसपी डॉ शकील आबिद शम्स, सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार, हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, माराफारी इंस्पेक्टर आजाद खां, चास इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, चीरा चास इंस्पेक्टर चंदन दूबे, सेक्टर 12 इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह, यातायात इंस्पेक्टर आरके राणा, कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो सहित विभिन्न थाना के इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है