22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी ग्राम हटिया के समीप पुलिस ने बरामद किया युवक का शव

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेजा

पथरगामा थाना क्षेत्र के माल निस्तार पंचायत अंतर्गत गांधीग्राम हटिया के समीप शीशम पेड़ के पास मंगलवार को युवक का शव पुलिस ने बरामद किया. ग्रामीणों ने पथरगामा थाना की पुलिस को घटना की जानकारी दी. बताया कि गांधीग्राम हटिया के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पथरगामा मनोहर कुमार की अगुआई में सहायक अवर निरीक्षक विनय कुमार मंडल घटनास्थल पर पहुंचे व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया. मृतक की पहचान हरकट्टा गांव निवासी सबलू हेंब्रम (37 वर्ष) के रूप में हुई है. मौत कैसे हुई, इसका खुलासा अबतक नहीं हो सका है. इधर घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही परिजन घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े व दहाड़ मारकर रोने लगे. इस संबंध में पूछे जाने पर पथरगामा थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि मृतक नशे की हालात में रातभर गांधीग्राम हटिया के पास खुले आसमान के नीचे रह गया होगा, जिसके चलते मौत हुई होगी. थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से खुलासा हो जायेगा. फिलहाल पुलिस सभी संभावित बिंदुओं की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें