ठाकुरगंगटी प्रखंड के सभागार कक्ष में ग्राम पंचायत समन्वय समिति का प्रशिक्षण संपन्न हुआ. प्रशिक्षण प्रदान संस्था एवं पंचायती राज के सहयोग से किया गया. भारत के संविधान तथा झारखंड पंचायती राज अधिनियम में वर्णित सभी जानकारी दी गयी. ग्राम पंचायत के क्षेत्र में कार्यरत सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों के बीच तालमेल बढ़ाने के लिए विशेष रूप से जानकारी दी गयी. इसमें सभी पंचायत सचिव मुखिया रोजगार सेवक ,वार्ड सदस्य, जनसेवक, राजस्व कर्मचारी, महिला ग्राम संगठन के लोग उपस्थित थे. समन्वय समिति का मुख्य कार्य गांव एवं पंचायत के विकास में योगदान देना है. ग्राम पंचायत विजन एवं लक्ष्य की प्राप्ति के लिए बहुत ही अच्छा मंच है. प्रशिक्षण में प्रदान संस्था की तरफ से आशुतोष कुमार एवं राजेश यादव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है