रांची. सिरमटोली कनेक्टिंग फ्लाइओवर के डिजाइन में बदलाव किया जा रहा है. इसके लिए इंजीनियरों को लगाया गया है. सिरमटोली सरना स्थल की जमीन व बहू बाजार की दुकानों को बचाने के लिए डिजाइन में थोड़ा बदलाव हो रहा है. हाल के दिनों में सरना स्थल की जमीन व दुकानों को बचाने के लिए आंदोलन हो रहा था. फ्लाइओवर बनाने का विरोध शुरू हो गया था. इसके बाद यह समझौता हुआ कि उनकी जमीन व दुकानों को प्रभावित होने नहीं दिया जायेगा. ऐसे में इसमें संशोधन किया जा रहा है.
योगदा सत्संग की जमीन ली जायेगी
इधर, कनेक्टिंग फ्लाइओवर के लिए योगदा सत्संग की जमीन ली जायेगी. इंजीनियरों ने बताया कि इसकी मौजूदा चहारदीवारी तोड़ी जायेगी. उसे जरा पीछे किया जायेगा. वहीं योगदा सत्संग के ठीक सामने स्थित प्ले स्कूल की चहारदीवारी व चर्च की जमीन भी जायेगी. उनकी चहारदीवारी भी थोड़ी पीछे की जायेगी. फ्लाइओवर निर्माण के लिए पूरी तरह जमीन चिह्नित कर ली गयी है. दोनों ओर कितनी जमीन ली जानी है, उसकी मापी कर ली गयी है. भू-अर्जन विभाग की ओर से जमीन लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इसके बाद इसका काम तेजी से शुरू कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है