मसौढ़ी. पुनपुन नगर मुख्यालय के पटना-गया-डोवी एनएच-22 स्थित अजेय चौक के पास मंगलवार दोपहर अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक में टक्कर मार दिया. हादसे में बाइक कुछ दूर फेंका गयी और उस पर सवार एक युवक को मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक पर सवार दो युवक जख्मी हो गये.
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने जख्मी दोनों युवकों को पीएचसी पहुंचाया जहां जहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया. मृतक की पहचान जहानाबाद के ओकरी थाना स्थित कुरूआ निवासी कौशल कुमार के 24 वर्षीय पुत्र पुष्कर कुमार के रूप में की गयी है.वहीं उनके साथ बाइक पर दो अन्य युवकों में गांव के सत्येन्द्र प्रसाद का 22 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार व बिनोद प्रसाद का पुत्र एक ही बाइक से एनएच-22 से होकर पटना जा रहे थे. बताया जाता है कि अजेय चौक के पास विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार व अनियंत्रित वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया.
एनएन-22 पर चार वाहनों में टक्कर, दो जख्मी
मसौढ़ी. पटना-गया-डोवी एनएच-22 के मसौढ़ी थाना स्थित सरवां गुमटी के पास मंगलवार सुबह कार व स्काॅर्पियो में टक्कर हो गयी. टक्कर में दोनों वाहन एक होटल के पास खड़े दो अन्य वाहनों से टकरा गये.
दोनों वाहन भी सड़क पर पलट गये. इस दौरान उधर से गुजर रहे अन्य वाहन इधर-उधर खड़े हो गये. इधर सड़क किनारे खड़े वाहन में किसी के नहीं होने की वजह से उसमें कोई जख्मी नहीं हुआ, वहीं कार व स्काॅर्पियो के चालक जख्मी हो गये.इधर सूचना पाकर पहले 112 की पुलिस मौके पर पहुंची, इसके बाद मसौढ़ी व धनरूआ पुलिस भी वहां पहुंच गयी. पुलिस के पहुंचने से पहले जख्मी को आसपास के लोगों ने अनुमंडल हास्पिटल में पहुंचा दिया.
वहीं सड़क पर बिखरे वाहन व उसके मलवे को हटाकर सड़क पर परिचालन सामान्य कराया. बताया जाता है कि स्काॅर्पियो का टायर अचानक ब्लास्ट होनों से हादसा हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है