Dhanbad News: हेल्थ कैंप में 120 महिलाओं व दर्जनों बच्चों की गयी स्वास्थ्य जांच. बच्चों को दूध का पैकेट बांटे गये. Dhanbad News: रोटरी क्लब धनबाद ओंकार सेवा संस्थान व टिस्सर संस्था की जोर से पंचायत सचिवालय छत्रुटांड़ में मंगलवार को महिला एवं बच्चों के स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 120 महिलाओं की जांच की गयी. दो वर्ष के बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर दूध का पैकेट दिया गया.
बच्चों को पिलायी गयी पोलियोरोधी दवा
इस दौरान अमेरिका से आयी रोटरी क्लब की इंटरनेशनल की पूर्व ड्रिस्ट्रिक्ट गवर्नर नेन्सी बार्बी के नेतृत्व में एक टीम छत्रुटांड़ सचिवालय पहुंची और महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर उनके साथ आये बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी. संस्थान के सचिव श्याम सुंदर हाजरा ने बताया कि इस परियोजना में पहले 1000 दिन का कार्यक्रम है. मौके पर सचिव कनब बाली, एलन ब्रोन, जुआनिता वेलेंटिन मोरिस, दियोबरा लुइस बिलियम्स, मेरी एलिन सेकिलमेन, एल्वर्ट एलवीरो डिलुसिया, मार्क गिलवर्ट, स्कोलनिक, कोलिन बोंडना, रोटरी क्लब हेड संदीप नारंग, अनु नारंग, राहुल व्यास, रितु देवी, निशा देवी, काजल कुमारी, वेंजिर निफत, शुभम कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है