Jamshedpur News :
बिरसानगर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. तीनों के निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की छह बाइक बरामद की है. पूछताछ करने के बाद पुलिस ने तीनों को मंगलवार को जेल भेज दिया. जेल जाने वालों में बिरसानगर के सौरभ झिंगन, विक्की कर्मकार और कैरेज कॉलोनी के धीरज पाल शामिल हैं. सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिरसानगर और सिदगोड़ा में चोरी की घटनाएं हो रही है. सूचना मिलने के बाद सिदगोड़ा और बिरसानगर पुलिस बल के साथ टीम का गठन किया. उसके बाद बिरसानगर थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित को चोरी करने वाले गिरोह के बारे में पता चला. उन्होंने बिरसानगर संडे मार्केट के पास सौरभ और विक्की को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस को देख कर गिरोह के दो सदस्य मौके से भागने में सफल हो गये. पकड़े गये दोनों सदस्य के निशानदेही पर चोरी की अन्य चार बाइक को बरामद किया गया. इस दौरान चोरी की बाइक खरीदने आये कैरेज कॉलोनी निवासी धीरज पाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.शहर से बाहर बेचते थे बाइक
पूछताछ के दौरान तीनों युवकों ने बताया कि वे लोग बाइक की चोरी करने के बाद उसे जमशेदपुर में नहीं बेंचते थे. बाइक चोरी करने के बाद चोरी की बाइक को चांडिल, चक्रधरपुर और आस पास के इलाकों में बेच देते थे. बाइक को वे दस हजार रुपये में बेचते हैं.उन लोगों ने बताया कि वे लोग नशा करने और मौज- मश्ती के लिए बाइक चोरी करने की घटना को अंजाम देते थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है