Jamshedpur News :
परसुडीह थाना के अंतर्गत हलुदबनी नामोटोला तालाब व मंदिर के समीप राजेश कुमार के घर में पेड़ की डाली काटने के दौरान डाली नजदीक के 11 केवी क्षमता का बिजली पोल व तार पर गिरने से दोनों टूट गया. इस कारण परसुडीह हलुदबनी के दो मुहल्लों में घंटों बिजली आपूर्ति बंद रही.इधर, परसुडीह बिजली सेक्शन के जेइ दीवाकर उरांव के लिखित बयान पर मकान मालिक राजेश कुमार के विरुद्ध परसुडीह थाना में लिखित केस दर्ज किया. साथ ही बिजली पोल-तार टूटने से बिजली विभाग को हुए राजेश कुमार पर 45 हजार रुपये जुर्माना लगाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है