Bokaro News : फुसरो नगर परिषद ने होल्डिंग टैक्स के 89 बकायेदारों से 30 लाख रुपये वसूली करने को लेकर मंगलवार को बकायेदारों के बैंक खातों को फ्रीज करने आदेश दिया है. यह आदेश नगर परिषद के प्रशासक राजीव रंजन ने जारी किया है. इसमें सबसे अधिक श्यामसुंदर प्रसाद पर तीन लाख, आशा सिंह पर दो लाख, नागेश्वर सिंह पर डेढ़ लाख होल्डिंग टैक्स बकाया है. नगर परिषद झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 की धारा 184 और नगर विकास एवं आवास विभाग की अधिसूचना के तहत नगर परिषद ने क्षेत्र की लगभग 10 बैंक शाखाओं को पत्र के माध्यम से निर्देश जारी किया है. बैंकों को बकायेदारों के नाम, आधार संख्या और मोबाइल नंबर के साथ अन्य जानकारी दी गयी है.
16 दिसंबर को जारी की गयी थी आम सूचना :
बीते 16 दिसंबर 2024 को फुसरो नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन ने आम सूचना के माध्यम से बकायेदारों को होल्डिंग टैक्स का भुगतान नगर परिषद द्वारा प्राधिकृत एजेंसी रितिका प्राइवेट लिमिटेड में जमा करने का निर्देश दिया था.फुसरो नप के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि बकाया होल्डिंग टैक्स धारकों का खाता फ्रीज करने के लिए बैंक को लिस्ट भेजी जा चुकी है, जो लोग कार्यालय में राशि जमा करेंगे, उनके खाता को अनफ्रीज कर दिया जायेगा. जो राशि जमा नहीं करेंगे, उनका खाता फ्रीज कर होल्डिंग टैक्स की राशि वसूली की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है