रांची. पोक्सो की विशेष अदालत ने नाबालिग साली से दुष्कर्म के मामले में आरोपी जीजा को दोषी करार दिया है. सजा की बिंदू पर 18 फरवरी को सुनवाई हाेगी. नाबालिग पीड़िता छह बहनों में सबसे छोटी है. वहीं आरोपी पीड़िता की सबसे बड़ी बहन का पति है. मामला वर्ष 2019 का है. प्राथमिकी के मुताबिक 28 जून 2019 को आरोपी नाबालिग का नामांकन कराने के लिए स्कूल लेकर गया था. वहां से नाबालिग को अपने घर ले गया. उस दौरान घर में कोई नहीं था. आरोपी नशे में था. इसलिए नाबालिग डर कर अपने घर जाने की जिद करने लगी. इसके बाद आरोपी नाबालिग को बाइक से उसे उसके घर पहुंचाने निकला. लेकिन आधे रास्ते में बाइक खराब होने की बात कह नाबालिग को पैदल ही खेत के रास्ते घर ले जाने लगा. उसी दौरान सुनसान जगह पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद डरी सहमी बच्ची भागकर अपनी बुआ के घर पहुंची और परिजनों को इसकी जानकारी दी थी. जिसके बाद परिजन ने चान्हो थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
एयरपोर्ट रोड में अज्ञात बुजुर्ग का शव बरामद
रांची. एयरपोर्ट रोड में इडी ऑफिस के आगे एक बुजुर्ग का शव एयरपोर्ट थाना की पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा. आसपास के मोहल्ले व गांव के लोगों से मृतक की पहचान करायी गयी, लेकिन पहचान नहीं हो सकी. बुजुर्ग सोमवार की रात से ही वहां कंबल ओढ़कर सोया हुआ था. मंगलवार को कुछ लोगों ने देखा कि उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हाे रही है. जब उसकी जांच की गयी, तो वह मृत मिला. उसके हाथ में स्लाइन चढ़ाने वाला जेलको तथा सुई देने के बाद हाथ में लगाया जाने वाला ल्यूकोप्लास्ट सटा हुआ था. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी अस्पताल में उसका इलाज भी हुआ है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को रिम्स के शीतगृह में रखवा दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है