28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेट रोमांच चरम पर, आज ‘हग डे’ पर भिड़ेंगी 6 टीमें, जानें भारत में कहां देख पाएंगे सभी मुकाबले

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सभी प्रतिभागी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. आज 12 फरवरी को 5 टीमें अपने मुकाबले हो रहे हैं, जानें भारत में इन मुकाबलों को कहां देख पाएंगे.

Champions Trophy: पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने में अब बस 7 दिन बचे हैं.  काउंटडाउन शुरू होने के साथ सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हैं. इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिसमें पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड ग्रुप ए में हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान ग्रुप बी में हैं. सभी टीमें चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दनादन क्रिकेट खेल रही हैं. इसी सिलसिले में आज 12 फरवरी को इस मिनी विश्वकप में हिस्सा लेने वाली 5 टीमें वनडे मैच खेलेंगी. जिसमें भारत इंग्लैंड से भिड़ रहा है, तो दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान से मुकाबले में है, वहीं ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका से खेलेगा. खेल प्रेमियों के लिए यह दिन रोमांच से भरपूर रहेगा. अगर आप भी इन मुकाबलों का आनंद लेना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आप इन्हें भारत में कहां देख पाएंगे.   

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज अपने अंतिम चरण में है. भारतीय टीम पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है. अब तीसरा व अंतिम मुकाबला खेला जाना है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज का आगाज करने के लिए पूरी तरह तैयार है. न्यूजीलैंड पहले ही पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर चुका है. पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला यह मैच वस्तुतः सेमीफाइनल के समान होगा, और इसकी विजेता टीम 14 फरवरी को कराची में फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. दिलचस्प बात यह है कि श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया का पहला वनडे मुकाबला भारत बनाम इंग्लैंड के तीसरे वनडे से महज 3.5 घंटे पहले शुरू होगा, वहीं पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला भारत इंग्लैंड भिडंत से 1 घंटे बाद शुरू होगा. 12 फरवरी क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खास बनने वाला है, देखें पूरा विवरण-

भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG, 3rd ODI) – मैच विवरण

तारीख: 12 फरवरी 2025 (बुधवार)

समय: दोपहर 1:30 बजे (IST)

स्थान: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

लाइव प्रसारण: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

लाइव स्ट्रीमिंग: डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.

इंग्लैंड टीम

जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जो रूट, फिलिप साल्ट, जेमी स्मिथ, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, साकिब महमूद, आदिल राशिद, मार्क वुड.

श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया (SL vs AUS, 1st ODI) – मैच विवरण

तारीख: 12 फरवरी 2025 (बुधवार)

समय: सुबह 10:00 बजे (IST)

स्थान: आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो

लाइव प्रसारण: सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क

लाइव स्ट्रीमिंग: सोनी लिव ऐप और वेबसाइट

श्रीलंका टीम

चरिथ असलंका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानागे, निशान मदुष्का, नुवानिदु फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्षाना, डुनिथ वेललागे, जेफरी वेंडरसे, असिथा फर्नांडो, लाहिरु कुमारा, मोहम्मद शिराज, ईशान मलिंगा.

ऑस्ट्रेलिया टीम

ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी, आरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल, कूपर कोनोली, सीन एबॉट, बेन ड्वार्शिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, तनवीर संघा.

पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका (PAK vs SA, ODI त्रिकोणीय श्रृंखला) – मैच विवरण

तारीख: 12 फरवरी 2025 (बुधवार)

समय: दोपहर 2:30 बजे (IST)

स्थान: नेशनल स्टेडियम, कराची

लाइव प्रसारण: सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क

लाइव स्ट्रीमिंग: फैनकोड ऐप और वेबसाइट

पाकिस्तान टीम

मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, सऊद शकील, तैयब ताहिर, सलमान अली आगा, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, अबरार अहमद. (पाकिस्तान ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है)

दक्षिण अफ्रीका स्क्वॉड टीम

मैथ्यू ब्रीत्जके, टेम्बा बावुमा (कप्तान), जेसन स्मिथ, काइल वेरेन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, ईथन बॉश, सेनुरान मुथुसामी, मिहलाली मपोंगवाना, जूनियर डाला, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी, हेनरिक क्लासेन, टोनी डी जोरजी, कॉर्बिन बॉश, मीका ईल प्रिंस, केशव महाराज, क्वेना मफाका, गिदोन पीटर्स.

क्रिकेट प्रेमियों के लिए 12 फरवरी का दिन रोमांच से भरपूर रहेगा, जब तीन बड़े वनडे मुकाबले खेले जाएंगे. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले यह सभी टीमें अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाहेंगी.

Jasprit Bumrah: इंडिया को लगा तगड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, जानें किसे मिला मौका

‘हम जीत गए, आप हार गए’, पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने स्टेडियम पूरा होने पर किसको मारा तंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें