28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Crime: मां ने अपने ही बेटों की हत्या कर तालाब में फेंका! घर पर बुलाती थी दो-तीन लड़के

Bihar Crime: समस्तीपुर जिले में मां ने अपने ही दो बच्चों की हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया. ऐसा मृतक बच्चों के दादा ने बहू पर आरोप लगाया है. साथ ही बच्चों की मां पर आरोप है कि वह आए दिन दो तीन लड़कों को घर पर बुलाती थी. पढ़ें पूरा मामला…

Bihar Crime: बिहार के समस्तीपुर में एक महिला ने अपनी मां और दो लड़कों के साथ मिलकर अपने दोनों बेटों की हत्या कर दी. इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के मकसद से उसे तालाब में फेंक दिया. बहू पर ये आरोप 60 साल के दादा ने लगाया है. दरअसल, सोमवार को जिले के विभूतिपुर के बन्हैती चौक स्थित दुर्गा मंदिर तालाब में दो नाबालिग बच्चे की लाश मिली. अगले दिन मृतक बच्चों के दादा ने बहू निशा कुमारी (बच्चों की मां) समधन मीरा देवी समेत दो अन्य अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए विभूतिपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. 

घर पर बुलाती थी दो तीन लड़के

दादा ब्रह्मदेव सिंह की तरफ से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया,”मेरे बेटे की शादी 5 साल पहले गंगौली के रहने वाले राम बालक सिंह की बेटी निशा कुमारी के साथ हुई थी. निशा शादी के बाद से ही मेरे बेटे और मेरी मौजूदगी में घर पर हमेशा दो तीन लड़कों को बुलाती थी. हम इसका विरोध भी करते थे. इसी बीच मेरे दो पोतों का जन्म हुआ. इसके बाद वो दो-तीन लड़कों की वजह से मेरे बेटे और निशा के बीच झगड़े होने लगे. 

समधन ने दी हत्या की धमकी

इसके बाद दादा ने कहा कि 31 दिसंबर 2023 को मेरी समधन मेरे घर आई. उसने मेरी बहू को उकसाया और कहा कि तुम अपने पति और ससुर के खिलाफ प्रताड़ना का केस दर्ज करा दो. इसके बाध समधन ने मेरे बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों की हत्या की धमकी भी दी. धमकी के बाद मेरे बेटे ने रोसड़ा के व्यवहार न्यायालय में लिखित शिकायत की. इसके बाद मृतक के दादा ने आगे कहा कि करीब 1 साल पहले मेरी बहू ने दो लड़के को घर बुलाया. दोनों को मैं नहीं पहचानता था. जब हमलोगों ने इसका विरोध किया तो वह दोनों लड़कों के साथ अपने मायके चली गई. तब से वह मायके में ही रह रही है. 

9 फरवरी को बच्चा हुआ गायब

इसके बाद मृतक के दादा ब्रह्मदेव सिंह ने कहा कि 9 फरवरी की शाम 4 बजे मेरी बहू और समधन ने प्लानिंग के तहत मेरे दोनों पोतों को मार डाला और तालाब में शव को फेंक दिया. 10 फरवरी को शव मिलने की सूचना मिली. 

दादा और मां दोनों ने की शिकायत

वहीं मृतक बच्चों की मां निशा कुमारी विभूतिपुर थाना प्रभारी से कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. थाने में निशा कुमारी ने आवेदन देते हुए लिखा कि 9 फरवरी की दोपहर दोनों बच्चे घर के बाहर ही खेल रहे थे. खेलने के दौरान ही दोनों पोखर के पास चले गए. इसके बाद दोनों गायब हो गए. देर शाम तक घर नहीं लौटे तो काफी खोजबीन की गई. 10 फरवरी को सुबह सूचना मिली की दोनो का शव पोखर से मिला है. मामले को लेकर विभूतिपुर थानाध्यक्ष ने कहा कि बच्चों के दादा और मां की तरफ से आवेदन मिले हैं. पुलिस जांच में जुटी हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद ही खुलासा हो पाएगा.

ALSO READ: Bihar News: सीएम नीतीश ने बिहार को दी पुलों की सौगात, 1500 करोड़ की लागत से कई जिलों में बनेंगे नए पुल और आरओबी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें