28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahakumbh : तड़के 4 बजे से ही वॉर रूम में डटे सीएम योगी, ले रहे हैं पल-पल का अपडेट

Mahakumbh : बसंत पंचमी के बाद माघ पूर्णिमा स्नान पर्व के लिए खास इंतेजाम किए गए हैं. मुख्यमंत्री के साथ डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारी वॉर रूम में सुबह नजर आए. सीएम ने टीवी पर व्यवस्थाएं लाइव देखीं.

Mahakumbh : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वॉर रूम में तड़के 4 बजे से पहले पहुंचे. माघ पूर्णिमा के पावन स्नान पर्व के अवसर पर प्रयागराज में व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए सुबह अपने सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग स्थित वॉर रूम में बैठक की. वॉर रूम में वह अधिकारियों के साथ लगातार टीवी पर अपडेट लेते रहे और आवश्यक दिशा निर्देश भी देते रहे. इससे पूर्व सीएम योगी ने बसंत पंचमी अमृत स्नान के अवसर पर भी सुबह साढ़े 3 बजे से वॉर रूम में अधिकारियों के साथ बैठक की थी और मॉनिटरिंग करते रहे थे.

वॉर रूम से मुख्यमंत्री की पैनी नजर महाकुंभ पर

मुख्यमंत्री योगी ने माघ पूर्णिमा स्नान पर्व के महत्वपूर्ण आयोजन की सुरक्षा और व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि स्नान के दौरान किसी भी प्रकार की कोई भी असुविधा न हो. सभी श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान की जाए. वह टीवी पर महाकुंभ नगर समेत समस्त प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़, प्रशासनिक व्यवस्थाओं और सुविधाओं की लाइव फीड देखते रहे.

ये भी पढ़ें : Mahakumbh Video : माघी पूर्णिमा में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, योगी सरकार ने की खास व्यवस्था

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिया निर्देश

योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे स्नान स्थल पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें. श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक इंतजाम करें. साथ ही, उन्होंने आस्था के इस महान पर्व पर प्रशासन की तत्परता को बढ़ाने की बात कही. मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था और टैफिक मैनेजमेंट पर ध्यान फोकस किया, ताकि करोड़ों श्रद्धालुओं को बिना किसी समस्या के त्रिवेणी संगम में स्नान का लाभ मिल सके.

सुबह 8 बजे से श्रद्धालुओं पर हुई पुष्पवर्षा

माघ पूर्णिमा के प्रमुख स्नान पर्व पर बुधवार को संगम तट पर डुबकी लगाने पहुंचे करोड़ों श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. हेलीकॉप्टर से सभी घाटों पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं, साधु संतों और कल्पवासियों पर फूलों की बारिश की गई. पुष्प वर्षा की शुरुआत सुबह 8 बजे से की गई, जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु विभिन्न तटों पर स्नान कर रहे थे. गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश देख संगम तट पर मौजूद संतों और श्रद्धालुओं ने अभिभूत होकर जय श्री राम और हर हर महादेव के नारे लगाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें