28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Champions Trophy से पहले आखिरी मुकाबला, कैसी रहेगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI और किन पर रहेगी नजर

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे आज अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बेंच स्ट्रेंथ को परखा जा सकता है.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है. नागपुर और कोलकाता दोनों मैचों में भारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज की है. अब तीसरे मैच में भारतीय टीम अब उन खिलाड़ियों को मौका देना चाहेगी जिन्हें अभी तक खेलने का अवसर नहीं मिला है. चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर बाहर हो चुके जसप्रीत बुमराह की जगह शामिल किए गए हर्षित राणा को जरूर मौका मिलेगा, वहीं यशस्वी जायसवाल भी टीम इंंडिया से बाहर हो चुके हैं, ऐसे में श्रेयस अय्यर भी टीम का हिस्सा जरूर होंगे. 

हालांकि भारत अपनी तेज गेंदबाजी इकाई में मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह भी हैं, टीम इंडिया दोनों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगा. इसके अलावा, ऋषभ पंत को भी इस मैच में मौका मिल सकता है ताकि उन्हें आवश्यक मैच अभ्यास मिल सके. वहीं विराट कोहली के पास भी इस मैच में बड़े टूर्नामेंट से पहले फॉर्म को  वापस पाने का अच्छा मौका है, उनके पास सबसे तेज 14,000 रन पूरा करने का विश्व रिकॉर्ड करने का भी मौका है, जिसके लिए उन्हें केवल 89 अदद और रन बनाने हैं. 

अर्शदीप सिंह को मोहम्मद शमी की जगह मिलेगा मौका!

बुमराह की अनुपस्थिति में भारत अपने अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आराम देना चाहेगा. इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो वनडे मैचों में दो विकेट लेने वाले शमी की फिटनेस भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. ऐसे में, तीसरे वनडे में भारत अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को मौका देकर अपनी तेज गेंदबाजी को और मजबूत करने की कोशिश कर सकता है.

ऋषभ पंत को मिलेगा खेलने का अवसर!

भारत इस मैच में केएल राहुल को आराम देकर ऋषभ पंत को विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में मौका दे सकता है. पंत टेस्ट और टी20 प्रारूप में भारत के प्रमुख खिलाड़ी हैं, वनडे क्रिकेट में अपनी जगह अभी तक पक्की नहीं कर पाए हैं. यह मैच उनके लिए खुद को साबित करने का एक अच्छा अवसर होगा. इसके अलावा, अगर चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान राहुल को कोई चोट लगती है, तो पंत एक उपयुक्त विकल्प साबित हो सकते हैं.

तीसरे वनडे में भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव के अलावा वरुण चक्रवर्ती की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया जा सकता है. भारत के लिए पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल करेंगे, वहीं मध्यक्रम की कमान विराट कोहली संभालेंगे. स्पिन विभाग की जिम्मेदारी अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा के कंधों पर होगी, जबकि तेज गेंदबाजी में हर्षित राणा और मोहम्मद शमी या अक्षर पटेल की भूमिका अहम होगी.

इंग्लैंड की टीम के पास आखिरी मौका

वहीं, इंग्लैंड की ओर से फिल साल्ट और बेन डकेट ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे, जबकि जो रूट उनके बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ होंगे. गेंदबाजी विभाग में तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स और मार्क वुड पर होगी जबकि आदिल रशीद स्पिन आक्रमण की अगुआई कर सकते हैं. 

भारतीय टीम इस मैच में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहेगी, जबकि इंग्लैंड सम्मान बचाने के लिए मैदान में उतरेगा. भारत और इंग्लैंड के बीच यह तीसरा वनडे मुकाबला दोनों टीमों के लिए चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों का अंतिम चरण होगा. आठ टीमों की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से कराची में शुरू होगी, जिसमें भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ करेगा.

भारत की संभावित प्लेइंग XI:

  1. रोहित शर्मा (कप्तान)
  2. शुभमन गिल
  3. विराट कोहली
  4. श्रेयस अय्यर
  5. ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
  6. अक्षर पटेल
  7. हार्दिक पांड्या
  8. रवींद्र जडेजा
  9. हर्षित राणा
  10. वरुण चक्रवर्ती
  11. अर्शदीप सिंह

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग XI:

  1. बेन डकेट
  2. फिल साल्ट (विकेटकीपर)
  3. जो रूट
  4. हैरी ब्रुक
  5. जोस बटलर (कप्तान)
  6. लियाम लिविंगस्टोन
  7. जैमी ओवरटन
  8. ब्रायडन कार्स
  9. जोफ्रा आर्चर
  10. आदिल रशीद
  11. मार्क वुड

ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज पर संदिग्ध गेंदबाजी का आरोप, इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने पर लग सकता है प्रतिबंध

कमिंस, स्टार्क और हेजलवुड ‘नॉट अवेलेबल’, जानें अब किन गेंदबाजों के साथ उतरेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें