20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम नीतीश ने की पीएम मोदी की तारीफ, SC/ST वर्ग के लोगों के विकास पर बताया आगे का प्लान

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को संत रविदास जयंती पर अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री की खूब सराहना की. विकास मित्रों के संवर्धन कार्यक्रम में उन्होंने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उत्थान के लिए अपने संकल्प को भी दोहराया.

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को संत रविदास जयंती के अवसर पर राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी और समाज सुधारक संत रविदास के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया. इस मौके पर पटना के बापू सभागार में आयोजित विकास मित्रों के संवर्धन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उत्थान के लिए अपने संकल्प को भी दोहराया.

विकास मित्रों की भूमिका को सराहा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वंचित समुदायों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए 2009 में महादलित विकास मिशन की शुरुआत की गई थी. इस पहल के तहत 9,707 विकास मित्र आज बिहार में काम कर रहे हैं. 2023 में विकास मित्रों के मानदेय को बढ़ाकर 25,000 रुपये किया गया, ताकि वे बेहतर ढंग से अपनी जिम्मेदारी निभा सकें.

अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए योजनाएं

मुख्यमंत्री ने बताया कि 2018 में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए ब्याज मुक्त ऋण योजना शुरू की गई थी. सरकार का उद्देश्य इन वर्गों के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें विकास की मुख्यधारा में जोड़ना है.

2005 से पहले की सरकार को बताया नाकाम

सीएम नीतीश ने पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि 2005 से पहले बिहार की स्थिति दयनीय थी. उस समय कानून-व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब थी कि लोग शाम को घर से बाहर निकलने से डरते थे. लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है. उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार के कार्यकाल में समाज के हर वर्ग के लोगों का विकास हुआ है, चाहे वह किसी भी जाति या धर्म से संबंधित हो.

हमने सबके लिए काम किया, केंद्र के साथ मिलकर आगे भी करेंगे

नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने समाज के सबसे गरीब और पिछड़े तबके के लिए काम किया है. उन्होंने यह भी कहा कि वे केंद्र सरकार के साथ मिलकर बिहार के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार भी विकास योजनाओं पर बारीकी से ध्यान दे रही है.

अब बिहार बदल चुका है…

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जब हम 2005 में सरकार में आए थे, तब शाम होते ही लोग घरों में दुबक जाते थे. आज लड़के-लड़कियां रात 10-11 बजे तक बिना डर के घूम सकते हैं. यह सब हमारी सरकार के प्रयासों से संभव हुआ है.”

Also Read: आईआईटी पटना में बनेगा 732 बेड का नया छात्रावास, छात्रों को मिलेंगी ये आधुनिक सुविधाएं

अटल बिहारी वाजपेयी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया

अपने भाषण के दौरान नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया और कहा कि उन्हीं की बदौलत वे बिहार के मुख्यमंत्री बने. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार समाज के हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ रही है और आगे भी इसी तरह काम करती रहेगी.

हम साथ आए हैं और साथ रहेंगे…

अपने संबोधन के अंत में नीतीश कुमार ने साफ किया कि वे आगे भी अपने सहयोगियों के साथ मिलकर बिहार के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने जनता से अपील की कि वे अफवाहों से बचें और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर अपने भविष्य को बेहतर बनाएं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें