Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का कोई भी गाना रिलीज होते ही ट्रेंड करने लगता है. यही वजह है कि एक्टर-सिंगर को उनके फैंस ट्रेंडिंग स्टार कहकर पुकारते हैं. ऐसे में अब होली को आने में एक महीना ही रह गया है, लेकिन उससे पहले ही खेसारी ने फागुन के त्यौहार पर दो जबरदस्त गाने निकाल दिए हैं. इनमें से एक आज बुधवार को रिलीज हुआ, जिसका टाइटल ’14 के होली बा’ है. यह गाना यूट्यूब पर आते ही बवाल काट रहा है और दर्शकों से खूब प्यार भी बटोर रहा है. साथ ही इस गाने को चंद घंटों में लाखों व्यूज भी मिल गए हैं. तो चलिए इस गाने पर एक नजर डालते हैं.
यहां देखें खेसारी लाल यादव का नया गाना-
खेसारी लाल यादव का होली स्पेशल सॉन्ग
खेसारी लाल यादव का नया गाना होली स्पेशल सॉन्ग है, जो रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है. इस गाने को पम्मी रिकॉर्ड्स (PAMMY RECORDS) यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है, जिसमें खेसारी लाल यादव और खुशी कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है. इसके साथ ही वह गाने के वीडियो में थिरकते हुए भी नजर आए हैं. व्यूज की बात करें तो इस गाने ने महज 6 घंटे में इस गाने को तीन लाख 56 हजार व्यूज मिल चुके हैं.
फैंस ने दी जमकर प्रतिक्रिया
खेसारी लाल का यह गाना रोमांस, ड्रामा और रोमांच से भरपूर है, जिसे सुनते ही आप थिरकने पर मजबूर हो जाएंगे. इस गाने पर अब लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. एक यूजर ने लिखा, ‘खेसारी ने हमारी होली स्पेशल बनाने का इंतजाम कर दिया’. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘होली स्पेशल हिट गाना’. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यह गाना ट्रेंडिंग में आकर रहेगा’.