25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Election 2026 : विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी को झटका, अभिजीत मुखर्जी टीएमसी छोड़ कांग्रेस में आए

West Bengal Election 2026 : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी की पार्टी को झटका लगा है. अभिजीत मुखर्जी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.

West Bengal Election 2026 : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. उन्होंने सीएम ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी का दामन बुधवार को छोड़ा. वे 2021 में टीएमसी में शामिल हुए थे. अब कांग्रेस पार्टी में लौट आए. औपचारिक रूप से कांग्रेस पार्टी में लौटने के बाद अभिजीत ने दूसरी पार्टी में शामिल होने को एक बड़ी गलती बताया.

कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने कहा, ”अभिजीत मुखर्जी पिछले एक साल से नेतृत्व और प्रदेश पीसीसी के संपर्क में थे. आज, यह निर्णय लिया गया है कि अभिजीत फिर से कांग्रेस में शामिल होंगे.” पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी के अकेले लड़ने पर उन्होंने कहा,” कुछ अन्य दल भी थे जिन्होंने हाल ही में हुए चुनावों में अकेले चुनाव लड़ा था. कांग्रेस ने हमेशा अन्य सहयोगियों को जगह दी है, लेकिन जब अन्य दलों का गढ़ होता है, तो वे दूसरों को साथ लेने के लिए तैयार नहीं होते हैं. इस समय, कांग्रेस पार्टी पूरे पश्चिम बंगाल में अपने पैरों पर खड़ी होने की पूरी कोशिश कर रही है.”

ये भी पढ़ें : West Bengal Election 2026 : डूबते जहाज में नहीं बैठेंगी ममता बनर्जी, टीमएसी ने कहा- कांग्रेस से गठबंधन कतई नहीं

बंगाल में कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं : टीएमसी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने 2026 का विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेने का ऐलान किया है. बनर्जी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन से इनकार किया है. बंगाल के एक मंत्री ने कहा, ”मुख्यमंत्री ने कहा है कि आप ने हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की मदद नहीं की और कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव में आप की मदद नहीं की. उन्होंने कहा कि ऐसी बातें अस्वीकार्य हैं. बंगाल में कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं है.”

वहीं टीएमसी सांसद कीर्ति आज़ाद ने कहा, ”हमने कांग्रेस के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें