IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा एकदिवसीय मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा मात्र 1 रन बनाकर दूसरे ओवर में आउट हो गए. इसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने पारी को संभाला और 10 ओवर में टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया. 11वें ओवर में दोनों के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हुई. इसके बाद कोहली और गिल ने तेजी से रन बनाए और 13 ओवर तक भारत का स्कोर 79 तक पहुंचा दिया. इसी मैच में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. Virat Kohli broke Sachin Tendulkar Record
विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पूरे किए 4000 इंटरनेशनल रन
तीसरे वनडे में 16 रन बनाते ही विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 रन पूरे कर लिए. वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इस दौरान उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 3990 रन बनाए थे.
4000 – विराट कोहली*
3990 – सचिन तेंदुलकर
2999 – एमएस धोनी
2993 – राहुल द्रविड़
तीन टीमों के खिलाफ 4000+ रन बनाने वाले पहले भारतीय
विराट कोहली ने इंग्लैंड से पहले ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ भी 4000 से अधिक रन बनाए थे. इसके साथ ही वह तीन अलग-अलग टीमों के खिलाफ 4000+ रन बनाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया – 5393 रन
श्रीलंका – 4076 रन
इंग्लैंड – 4036 रन
एशिया में सबसे तेज 16,000 इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली ने तीसरे वनडे में एशिया में सबसे तेज 16,000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 340 पारियों में हासिल की, जिससे उन्होंने सचिन तेंदुलकर (353 पारियां) का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
340 पारियां – विराट कोहली*
353 पारियां – सचिन तेंदुलकर
360 पारियां – कुमार संगकारा
401 पारियां – महेला जयवर्धने
कोहली ने वनडे में जड़ा 73वां अर्धशतक
हालांकि, विराट कोहली ने 52 रन (55 गेंद, 7 चौके, 1 छक्का) की शानदार पारी खेली, लेकिन आदिल रशीद की गेंद पर विकेटकीपर फिलिप साल्ट को कैच थमा बैठे. वनडे में यह उनका 73वां अर्धशतक था. हालांकि वनडे में विराट कोहली अपने 14,000 रन पूरा करने से चूक गए. अब इसके लिए चैंपियंस ट्रॉफी तक विराट फैंस को इंतजार करना पड़ सकता है.
वरुण चक्रवर्ती डेब्यू मैच के बाद ड्रॉप, भारत को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लगेगा एक और झटका?