Bihar News: गया जिले के अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार को पुलिस ने रेलवे ट्रैक से एक युवक का शव बरामद किया. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई और आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए. मृतक की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के निवासी अभिषेक कुमार के रूप में हुई.
परिजनों ने जताई आत्महत्या की आशंका
परिजनों ने बताया कि अभिषेक मंगलवार शाम को जरूरी काम के लिए घर से जम्होर बाजार गया था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटने पर उसकी चिंता शुरू हुई. बाद में परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. बुधवार की सुबह शव मिलने की सूचना मिली. परिजनों का मानना है कि वह रेलवे ट्रैक से होते हुए घर लौट रहा होगा, तभी ट्रेन की चपेट में आ गया.
मौत के कारणों की जांच जारी
हालांकि, इलाके में यह भी चर्चा है कि अभिषेक ने मंगलवार को परिजनों से कहासुनी के बाद घर से गुस्से में निकला था, जिससे कुछ लोग यह भी आशंका जताते हैं कि उसने आत्महत्या करने के उद्देश्य से ट्रेन के आगे छलांग लगा दी हो. इस मामले में जम्होर थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस घटना की जांच कर रही है.
ये भी पढ़े: भागलपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, 24 घर जलकर राख, 70 लाख का नुकसान
शंकरपुर में शोक की लहर
घटना के बाद शंकरपुर गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में सभी का मन शोक में डूबा हुआ है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि घटना के सही कारण का पता चल सके.