23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माघी पूर्णिमा : संत रविदास जयंती पर गंगा घाट पर गूंजा “मन चंगा तो कठौती में गंगा

माघी पूर्णिमा : संत रविदास जयंती पर गंगा घाट पर गूंजा "मन चंगा तो कठौती में गंगा

संवाददाता, साहिबगंज माघी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गंगा घाट पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी और मां गंगा का पावन जल अपने जीवन में पुण्य अर्जित करने हेतु ग्रहण किया. इस अवसर पर गंगा को स्वच्छ बनाए रखने के प्रति लोगों को जागरूक किया गया, जिससे यह पवित्र नदी सदैव निर्मल और अविरल बनी रहे. श्रद्धालुओं से अपील की गयी कि वे गंगा में प्लास्टिक, पॉलीथिन, थर्माकोल, साबुन, शैंपू, कूड़ा-कचरा आदि न डालें, ताकि इसकी पवित्रता बनी रहे. गंगा जल को सनातन संस्कृति में अत्यंत पवित्र माना गया है, और सभी धार्मिक अनुष्ठानों व पवित्र कार्यों में इसका विशेष महत्व है. संत रविदास जयंती के अवसर पर उनके पर्यावरण संरक्षण संबंधी संदेश को ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया गया. उनके विचारों से प्रेरणा लेते हुए गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया. इस दौरान गंगा के तटों और घाटों पर फैली गंदगी को एकत्र कर उचित स्थान तक पहुंचाया गया. प्लास्टिक कचरे के साथ-साथ श्रद्धालुओं द्वारा विसर्जित की गयी. पूजन सामग्री के अवशेषों को भी गंगा जल से बाहर निकालकर स्वच्छता अभियान चलाया गया. मां गंगा की भव्य आरती कर सभी श्रद्धालुओं ने इस पवित्र नदी की स्वच्छता और संरक्षण का संकल्प लिया आयोजन में प्रमुख रूप से सिटी मैनेजर ब्रजेश कुमार यादव , पवन कुमार, आदित्य कुमार राज,पुरोहित आदर्श ओझा एवं दर्जनों की संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें