25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीडीओ ने दिया बीस हजार का चेक

मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीडीओ ने दिया बीस हजार का चेक हवेली खड़गपुर. हवेली खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग में बुधवार को राजा-रानी तालाब के समीप वाहन के धक्के से एक बाइक सवार 19 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गयी. जबकि बीडीओ ने मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक की मां को 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. बताया जाता है कि खड़गपुर थाना क्षेत्र के महकोला गांव निवासी विनोदी बिंद का 19 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण कुमार बाइक से माघी पूर्णिमा की पूजा के लिए सामान लाने राजा रानी तालाब गया था. वापसी के क्रम में राजा रानी तालाब के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन ने उसके बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार लक्ष्मण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी खड़गपुर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी. युवक 10वीं कक्षा का छात्र था और पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा था. वहीं घटना की सूचना पर बीडीओ प्रियंका कुमारी और पंचायत के मुखिया जितेंद्र बिंद, निरंजन निषाद स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और परिजनों का ढाढ़स बढ़ाया. वहीं बीडीओ ने मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक युवक की मां गीता देवी को 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. इधर, खड़गपुर पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें