23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा स्नान के दौरान डूबते छोटे भाई को बचाने में बड़े भाई की गयी जान

गंगा स्नान के दौरान डूबते छोटे भाई को बचाने में बड़े भाई की गयी जान

कुरसेला संगम तट त्रिमोहनी गंगा तट पर माघी पूर्णिमा को लेकर गंगा स्नान के दौरान डूब रहे छोटे भाई को बचाने के दौरान बड़े भाई की मौत हो गई. जबतक युवक को डूबने से बचाने का प्रयास हुआ तबतक वह नदी में डूब गया. घटना के बाद घाट पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना देने पर आधा घंटा बाद सरकारी बचाव दल संगम तट पहुंचा. मृतक युवक की पहचान सूरज कुमार झा (24) पूर्णिया जिले के बसंतपुर निवासी के रूप में की गई. वहीं डूबने से बचे सूरज के छोटे भाई प्रीतम कुमार झा ने बताया कि संगम तट पर गंगा स्नान के क्रम वह अचानक गहरा पानी में चला गया. बड़े भाई सूरज ने उसे डूबते देखा तो बचाने का प्रयास किया. इस दौरान बड़े भाई खुद गहरे पानी में चले गये और डूब गये लेकिन मुझे बचा लिया. स्थानीय थाना पुलिस ने सूरज को उपचार के लिये पीएचसी कुरसेला पहुंचाया. चिकित्सक ने जांचकर युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया. इधर कुरसेला थाना पहुंचे युवक के माता पिता जबान बेटे की मौत पर दहाड़े मार रो रहे थे. स्नान करने पहुंचे घाट पर श्रद्धालुओं ने बताया कि अगर पूर्णिमा स्नान के मद्दे नजर घाट पर सुरक्षा और बचाव की व्यवस्था होती तो युवक की डूबने से मौत नहीं होती. घाट पर सुरक्षा के तौर बेरिंकेटिंग नहीं नहीं की गई थी. स्नान करने गया गंगा में डूबा प्रतिनिधि, बरारी उत्तरी भण्डारतल पंचायत की वार्ड पांच दक्षिण टोला भंडारतल के स्व. गंगा सिंह का तृतीय पुत्र पांडव कुमार गंगा स्नान करने स्पर दस एवं स्पर नौ के मध्य धनकाहा गया था. यहां गहरे पानी में स्नान करने के क्रम में डूब गया. सूचना मिलते हीं परिजन सहित सीओ मनीष कुमार, थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार, सरपंच राजेश कुमार सिंह, मुखिया नवल किशोर आदि घटना स्थल पहुंचकर एसडीआरएफ की टीम को युवक की तलाश में लगाया. समाचार प्रेषण तक युवक की तलास जारी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें