सौरबाजार मंगलवार की देर संध्या बालम रूपौली के मध्य में नहर पर 2 गुटों के बीच हुए विवाद में बीच बचाव करने गये 26 वर्षीय युवक को अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. जबकि युवक को दायें हाथ में गोली लगी है. घटना के बाद जख्मी युवक के हल्ला करने पर ग्रामीणों ने ने घटना स्थल पर पहुंच इसकी जानकारी थाना को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच घटना की तहकीकात करते हुए घटना स्थल से स्पलेंडर प्लस बाइक बरामद किया. उधर ग्रामीण के पहुंचने की हल्ला सुनते ही दोनों गुट के अपराधी भाग निकले. मिली जानकारी के अनुसार गोली लगने से जख्मी युवक सौर बाजार थाना क्षेत्र के सहुरिया पूर्वी पंचायत स्थित वार्ड 9 रुपौली निवासी अरुण यादव का पुत्र अंगद कुमार बताया जा रहा है. मंगलवार की देर शाम नहर के समीप गेहूं का पटवन कर रहा था. उसी दौरान अपराधी के दो गुट में विवाद हो गया. जिसमें एक गुट के लोगों द्वारा हल्ला किया गया. जिसको लेकर जख्मी युवक बीच बचाव करने पहुंचा. युवक को आते देख अपराधी ने इसी पर गोली चला दी. गोली युवक के दायें हाथ में लगी है. जख्मी युवक को परिजन ने इलाज के लिए सौर बाजार के निजी अस्पताल लाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस अपराधी की पहचान को लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने बताया घटना मधेपुरा थाना क्षेत्र का है. लेकिन जख्मी युवक सौर बाजार थाना क्षेत्र का ही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है