रांची. अपर बाजार को जाम मुक्त करने को लेकर नगर निगम ने तैयारी कर ली है. इसके तहत निगम अपर बाजार के बकरी बाजार में अपने स्वामित्व की भूमि पर पार्किंग का निर्माण करायेगा. अपर बाजार आनेवाले लोग यहां अपने वाहन पार्क करेंगे. ताकि, अपर बाजार की सड़कों पर जाम न लगे. प्रशासक संदीप सिंह के आदेश पर निगम की बाजार शाखा इस दिशा में काम कर रही है.
ट्रैफिक पुलिस के साथ नियमित चलेगा अभियान
बकरी बाजार में पार्किंग का निर्माण हो जाने के बाद नगर निगम नियमित रूप से अपर बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलायेगा. इस दौरान सड़कों पर अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा वाहन पार्क किया जाता है, तो ऐसे वाहनों को जब्त कर लिया जायेगा.अभी यह हाल है अपर बाजार का
अपर बाजार की पहचान रांची शहर में एक व्यवसायिक हब के रूप में है. छोटे व बड़े सभी प्रकार के व्यवसायिक प्रतिष्ठान यहां होने के कारण हर दिन हजारों की संख्या में लोग यहां खरीदारी के लिए पहुंचते हैं. लेकिन, संकरी सड़कों पर पार्किंग किये जाने के कारण दिन भर यहां जाम लगता रहता है. इससे व्यवसायियों के साथ-साथ यहां आनेवाले लोग भी परेशान रहते हैं.
पूर्व में भी बनी थी योजना, पर धरातल पर नहीं उतरी
अपर बाजार को जाममुक्त करने के लिए पूर्व में भी कई बार बकरी बाजार में पार्किंग बनाने का प्लान बना था. कभी यहां मार्केट कॉम्प्लेक्स के साथ-साथ पार्किंग, तो कभी चारों ओर दुकान बनाकर बीच में पार्किंग बनाने की योजना बनायी गयी थी. लेकिन, अब तक एक भी योजना धरातल पर नहीं उतर सकी. अब एक बार फिर से यहां पार्किंग बनाने की योजना निगम द्वारा बनायी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है