19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 फरवरी को लालपुर में होगा भव्य किसान मेला

मधुपुर क्षेत्र के लालपुर गांव में किसान क्लब व संवाद द्वारा आयोजित

मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के लालपुर गांव में किसान क्लब व संवाद द्वारा आयोजित होने वाले किसान मेले को लेकर बुधवार को प्रधान गिरजा मंडल की अध्यक्षता में बैठक हुई. लालपुर में 14 व 15 फरवरी को आयोजित दो दिवसीय किसान मेला को भव्य ढंग से आयोजित करने का निर्णय लिया गया. किसान मेला में फसल प्रदर्शनी, हस्तकला प्रदर्शनी, खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन का निर्णय लिया. बताया कि किसान मेला में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन होंगे. वे शुक्रवार को दोपहर लालपुर किसान मेला में पहुंचेंगे. इधर, किसान मेला का उद्घाटन प्रसिद्ध गांधीवादी कलानंद समेत देश के विभिन्न राज्यों से आये प्रतिनिधि द्वारा किया जायेगा. मेला में सामूहिक भोज के लिए ग्रामीणों ने चावल, सब्जी आदि सामूहिक सहयोग जुटा लिया है. बताया कि शहर के लोगों ने भी मेला के आयोजन में सहयोग किया. बैठक में वरिष्ठ समाजकर्मी घनश्याम ने लालपुर किसान मेला को सफल बनाने के लिए सभी को सक्रिय सहयोग करने को कहा.

बैठक में ये रहे उपस्थ्ति:

ग्राम सभा फेडरेशन की संयोजिका ऐनी टुडू, चंपा देवी, चानो देवी, गीता देवी, मुन्नी देवी, ममता देवी, अन्ना सोरेन,शीला देवी, चिंता देवी, सीमांत सुधाकर, महानंद दास, विजय नारायण भगत, फागु रवानी, बंकू, इंद्रदेव मंडल, जावेद इस्लाम, अबरार, प्रधान गिरिजा मंडल, मनोहर यादव, मनोज कुमार मंडल, गोलक मंडल, दयाल मंडल, रितू मंडल, कला मंडल, देव टुडू, राजेश मंडल, कारू किस्कू, गुर्जर यादव, कालाचंद मंडल, प्रभु राय, दशरथ मंडल, सुनील मंडल, फागू बेसरा, विजय, सुभाष, सागोरी, गीता देवी, अन्ना सोरेन, पुष्पा देवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें