14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैदास समाज तभी आगे बढ़ेगा, जब सभी शिक्षित होंगे

रैदास समाज तभी आगे बढ़ेगा, जब सभी शिक्षित होंगे

गढ़वा. रविदास विकास कमेटी हंसकेर के बैनर तले बुधवार को संत शिरोमणि रविदास जी की जंयती धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम में उपस्थित महिला एवं पुरुषों ने संत रविदास की तसवीर पर पूजा-अर्चना की और ग्रामीणों के बीच प्रसाद का वितरण किया. मौके पर झारोटेफ जिला इकाइ गढ़वा के जिलाध्यक्ष सह व्याख्याता सुशील कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक मनु राम, सेवानिवृत शिक्षाविद ईश्वरी राम, समाजसेवी विश्वनाथ प्रसाद व रामचन्द्र राम उपस्थित थे. सुशील कुमार ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी ने अपने आत्मज्ञान से समाज से सामाजिक कुरीतियों और जातिवाद समाप्त करने का यथासंभव प्रयास किया था. उन्होंने अपने मूल कर्मो के साथ-साथ आध्यात्मिक जीवन पर ध्यान देने की बात कही थी. उन्होंने अपने जीवन काल में सामाजिक समरसता की बात करते हुए कहा था कि ऐसा चाहूं राज्य मैं, जहां सबन को मिले अन्न, जहां छोट बड़े सब सम बसे, रैदास रहे प्रसन्न. उन्होंने कहा कि हमारा यह रैदास समाज तभी आगे बढ़ेगा, जब सभी लोग शिक्षा प्राप्त करेंगे. रविदास जी का ज्ञान सबके लिए : प्रभारी प्रधानाध्यापक मनु राम ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती तभी सार्थक होगी, जब हम इनके अनुयायी बनेंगे. उन्होंने जो भी ज्ञान दिया है, सबके लिए दिया है. न कि किसी खास समाज के लिए. शिक्षाविद् ईश्वरी राम ने कहा कि अपने समाज के इतिहास की जानकारी रखनी चाहिए और उसी के अनुरूप जो कमियां हैं, उन्हें दूर करने की कोशिश करनी चाहिए. भ्रांति दूर होगी, तभी समाज में क्रांति होगी : ईश्वरी राम ने कहा कि भ्रांति दूर होगी, तभी समाज में क्रांति होगी. समाजसेवी विश्वनाथ प्रसाद ने कहा कि सभी उपस्थित प्रबुद्ध लोग शपथ लें कि वे अपने बच्चों को अवश्य शिक्षा ग्रहण करायेंगे ताकि वे आगे बढ़ सकें. कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश चंद्रा तथा धन्यवाद ज्ञापन रविदास विकास कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार ने किया. इस अवसर पर प्रमोद कुमार, ललन राम, रामेश्वर राम, तुलसी राम, हरिहर राम, भुवनेश्वर राम, मुन्ना राम, धर्मेंद्र कुमार, गोविंदा व दिनेश कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें