बक्सर.
बुधवार को सदर प्रखंड के बेलाउर गांव में शॉर्ट सर्किट से दो झोपड़नुमा घर जलकर राख हो गया. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की वाहन मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस घटना में दो मवेशी की भी मरने की खबर है. तकरीबन पांच लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना बुधवार की दोपहर तकरीबन डेढ़ बजे की है. जिसमें दो परिवारों का झोपड़ी नुमा घर जलकर राख हो गया. आप लगने की सूचना दलसागर निवासी शुभम चौबे ने फायर ब्रिगेड व अंचल सीओ प्रशांत शांडिल्य को दिया. हालांकि फायर ब्रिगेड की वाहन पहुंचने से पहले ही झोंपड़ी में रखे गए सामान व मवेशी झूलस गए. आग लगने के बाद ग्रामीणों के सहयोग एवं फायर ब्रिगेड के सहयोग से आग पर किसी तरह से काबू पाया जा सका. डब्लू चौधरी एवं विंध्याचल शाह के घर जले हैं. इस बीच परिवार के लोगों द्वारा हो हल्ला के बाद आसपास के लोग आग पर काबू पाने का लगातार प्रयास करने लगे. इसी बीच सूचना मिलने के बाद मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम भी पहुंच गयी. जिसके बाद आग पर किसी तरह काबू पाया जा सका डब्लू चौधरी एवं विंध्याचल शाह ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है