22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather: झारखंड में फरवरी में ही अप्रैल जैसी तपिश, अधिकतम तापमान 36 डिग्री पार, कैसा रहेगा मौसम?

Jharkhand Weather: झारखंड में आज गुरुवार को मौसम शुष्क रहेगा. सुबह में हल्की धुंध और दिनभर आसमान साफ रहने की संभावना है. राज्य के सभी जिलों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ऊपर चला गया है. अगले पांच दिनों तक तापमान में और तीन से चार डिग्री की वृद्धि हो सकती है.

Jharkhand Weather: रांची-झारखंड के सभी जिलों के तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है. स्थिति यह है कि फरवरी माह में ही सभी जिलों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ऊपर हो गया है. तेज धूप से गर्मी बढ़ने लगी है. हालांकि, सुबह और शाम के तापमान में गिरावट आ रही है. इससे मनुष्य सहित पशु के स्वास्थ्य पर असर पड़ने लगा है. मौसम में इस बदलाव को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सचेत रहने की अपील की है. गुरुवार को मौसम शुष्क रहेगा. सुबह में हल्की धुंध और दिनभर आसमान साफ रहने की संभावना है.

तीन से चार डिग्री की हो सकती है वृद्धि


मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक तापमान में और तीन से चार डिग्री की वृद्धि हो सकती है. बुधवार को सबसे अधिक तापमान सरायकेला का 36.4 डिग्री सेल्सियस रहा. बुधवार को रांची का अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 4.3 डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 4.4 डिग्री अधिक है.

शहरों का तापमान (डिग्री सेल्सियस में)


शहर अधिकतम न्यूनतम
रांची 30.3 16.7
जमशेदपुर 33.3 13.6
मेदिनिनगर 33.5 12.0
बोकारो 32.5 11.6
चाइबासा 35.0 12.8
गुमला 30.2 8.8
गोड्डा 30.0 12.0
धनबाद 30.0 15.0
दुमका 31.0 14.0
रामगढ़ 32.0 14.0
हजारीबाग 32.0 15.0

ये भी पढ़ें: Hemant Soren Gift: झारखंड के 11.80 लाख बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों को पेंशन की सौगात, एक साथ मिलेंगे इतने महीने के पैसे

ये भी पढ़ें: शहीद कैप्टन करमजीत: इकलौते बेटे के सिर पर सजना था सेहरा, तिरंगे में लिपटा देख बोलीं मां-बोले सो निहाल

ये भी पढ़ें: Jharkhand Crime: महाकुंभ स्नान के बहाने अपनी प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, बाइक से प्रयागराज पहुंच लगायी आस्था की डुबकी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें