पुरुलिया.
रघुनाथपुर नगरपालिका के वार्ड सात में लोन या कर्ज दिलाने के बहाने लाखों की धोखाधड़ी की शिकार महिलाओं ने वहां के थाने के बाहर जुट कर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस से मांग की कि उनसे ठगी करने की आरोपी महिला को अविलंब गिरफ्तार किया जाये. बुधवार को दोपहर रघुनाथपुर थाने के बाहर वार्ड सात की सैकड़ों महिलाओं ने एकत्रित होकर प्रतिवाद जताया. उनका आरोप है कि वार्ड पांच की रहनेवाली पुतुल गोराय नामक महिला ने उन लोगों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी की है. उसके बाद से आरोपी महिला अपना घर बंद कर फरार है. प्रदर्शनकारी महिलाओं रीता बैद, झरना सिंह, सुमित्रा बाउरी, चंदन बाउरी ने बताया कि वार्ड पांच के पाटड़ापाड़ा की रहनेवाली पुतुल गोराय ने उन लोगों से लाखों रुपयों की धोखाधड़ी की है. उनके मुताबिक पुतुल ने उनके बैंक खाते से सहज ही लोन दिलाने की बात कह कर उनके दस्तावेज ले लिये. आरोपी महिला ने वादा किया था कि लोन पास होने पर आवेदक महिलाओं को प्रति माह दो हजार रुपये करके दिये जायेंगे. इसके अलावा आरोपी ने कई और लुभावने ऑफर दिये. उसकी बातों में आकर सैकड़ों महिलाओं ने अपने दस्तावेज पुतुल को दे दिये. दस्तावेजों के आधार पर आरोपी महिला ने कई महिलाओं के नाम लोन निकलवा लिया और विश्वास जमाने के लिए शुरू में कुछ महिलाओं को दो हजार रुपये भी दिये. उसके बाद आरोपी गायब हो गयी.फिर उससे संपर्क भी नहीं हो पा रहा है. वह अपने घर में ताला लगा कर फरार हो गयी है. पीड़ित महिलाओं ने बैंक में जाकर पता किया, तो बताय गया कि किसी के नाम से 60 हजार, तो किसी के नाम से 50 हजार अथवा, 70 हजार का लोन लिया गया है. उसके बाद से महीने की 2000 रुपये की किस्त भी नहीं मिल रही है. प्रदर्शनरत महिलाओं ने पुलिस से मांग की कि पुतुल गोराइ को जल्द खोज कर गिरफ्तार किया जाये. साथ ही उन लोगों के नाम से निकाले गये रुपये उन्हें लौटाये जायें. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का पुलिस से आश्वासन मिलने के बाद महिलाओं ने प्रदर्शन रोक दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है