आसनसोल/पांडवेश्वर.
कोयला चोरों के दुस्साहस से इसीएल के अधिकारी और सुरक्षाकर्मी डरे हुए हैं. चोर इस कदर बेखौफ हो गये हैं कि रेलवे में लोड किया हुआ कोयला लूटने में भी उन्हें अब कोई परहेज नहीं रह गया है. उन्हें रोकने पर सुरक्षा गार्ड पर भी हमला कर दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला पांडवेश्वर थाने में दर्ज हुआ. इसीएल के खोट्टाडीह ओसीपी प्रबंधक संजय कुमार राय ने अपनी शिकायत में बताया है कि 11 फरवरी सुबह 6:00 बजे डालुरबांध इलाके के निवासी करण पासवान और पांच-छह अन्य लोग मिल कर लोडेड रेलवे रैक से कोयला लूट रहे थे. तब ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा निरीक्षक ने ऐसा करने से रोकने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने सुरक्षा निरीक्षक पर लाठियों से प्रहार कर दिया और भयानक परिणाम भुगतने की धमकी भी दी. इस शिकायत के आधार पर पांडवेश्वर थाने में केस नंबर 15/25 में करण पासवान को नामजद अभियुक्त के साथ अन्य पांच-छह लोगों को आरोपी बना कर बीएनएस की धारा 329(3)/121(1)/132/303(2)/351(2)/3(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी.गौरतलब है कि शिल्पांचल में कोयला चोरी पर नकेल कसने को लेकर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां लगातार प्रयास कर रही है, इसके बावजूद कोयला चोरों का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि वे सुरक्षाकर्मियों को ही निशाना बना रहे हैं और ऐसा आये दिन होने लगा है. इससे सुरक्षाकर्मी बुरी तरह डरे-सहमे हुए हैं. कोयला चोर झुंड में होते हैं और सुरक्षाकर्मियों की संख्या मुट्ठीभर होती है. इसीएल की सभी खदानों, कोयला डिपो से कोयला चोरी आम हो गयी है. यह नजारा कहीं भी देखा जा सकता है. कोयला चोर लोडेड रेलवे रैक को अपना निशाना बना रहे हैं. इसीएल के खोट्टाडीह कोलियरी के अधीन डालुरबांध रेलवे साइडिंग में मंगलवार को लोडेड रेलवे रैक से बदमाश कोयला लूट रहे थे. रोकने गये सुरक्षा निरीक्षक को ही पीट दिया. इस घटना को लेकर सुरक्षाकर्मियों में खौफ का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है