डुमरिया. डुमरिया प्रखंड के भदवर थाना क्षेत्र अंतर्गत जगतपुर गांव के दो युवकों की ट्रेन से गिर कर मौत हो गयी. दोनों युवक प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने के लिए जा रहे थे. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिला अंतर्गत चुनार रेलवे स्टेशन के समीप रास्ते में हादसे के शिकार हो गये. मृतक दोनों युवकों की पहचान डुमरिया के भदवर थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदई पंचायत के जगतपुर निवासी अवधेश भारती के पुत्र 22 वर्षीय मुकेश कुमार व राजेश यादव के पुत्र 22 वर्षीय चंदन कुमार के रूप में की गयी है. परिजनों ने बताया कि बीते 10 फरवरी को दोनों युवक घर से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए निकले थे. चुनार रेलवे स्टेशन जीआरपी चौकी के समीप हादसे के शिकार हो गये. घटना की जानकारी रेलवे के कर्मचारी व रेल पुलिस ने दी. घटना की सूचना मिलते ही परिजन शव को लेने पहुंच गये हैं. मौत की खबर मिलते ही पूरा गांव शोक में डूब गया है. घटना की पुष्टि करते हुए भदवर थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि आरपीएफ रेलवे पुलिस द्वारा सूचना प्राप्त हुई. इसके बाद उक्त गांव में जाकर दोनों युवक के परिजन से मुलाकात कर जानकारी दी गयी व शव लाने के लिए भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है