22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा पुलिस ने 59 बदमाशों को किया गिरफ्तार

नालंदा पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर पुलिस पर हमला, विशेष वाहन चेकिंग, वारंट एवं कुर्की का निष्पादन करने के विरूद्ध छापामारी एवं जॉच किया, जिसमें कुल 59 बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

बिहारशरीफ. नालंदा पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर पुलिस पर हमला, विशेष वाहन चेकिंग, वारंट एवं कुर्की का निष्पादन करने के विरूद्ध छापामारी एवं जॉच किया, जिसमें कुल 59 बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. सोहसराय थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त सरमेरा थाना क्षेत्र के गोपालबाद निवासी नितीश कुमार का पुत्र आशीष रंजन, बिहार थाना क्षेत्र के रामपुर बैगनाबाद निवासी देवानंद कुमार का पुत्र त्रिलोकी सिंह एवं सोहसराय थाना क्षेत्र के साहबउद्दीन का पुत्र इस्लाम उर्फ असलम को 30 जिन्दा कारतूस, 01 मोटरसाईकिल, 03 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया है. इस्लामपुर थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त कोविल निवासी अनील सिंह का पुत्र देवरथ कुमार को बलात्कार के कांड में गिरफ्तार किया है. मानपुर थाना पुलिस ने नेवाजी बिगहा गांव निवासी उमेश मिस्त्री के पुत्र अनुज मिस्त्री को हत्या के कांड में गिरफ्तार किया है. वहीं रहुई थाना पुलिस ने एससी, एसटी एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त रहुई निवासी अजय यादव के पुत्र आशतीक यादव को गिरफ्तार किया है. जबकि हत्या के प्रयास के कांड में चार की गिरफ्तारी की गई है.अवैध शराब के कांड में 39 की गिरफ्तारी एवं छापेमारी में 66 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया है. वारंट में आठ की गिरफ्तारी एवं 15 का निष्पादन किया गया. वहीं कुर्की में एक निष्पादन किया गया.विशेष वाहन चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने 172 वाहनों से एक लाख नब्बे हज़ार की राशि फाईन के तौर पर बसूली की. अन्य बरामदगी में 04 खोखा, 01 मोटरसाईकिल एवं 03 मोबाईल बरामद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें