बिहारशरीफ. जिले में धान अधिप्राप्ति का कार्य तेजी से किया जा रहा है. विभाग द्वारा सभी प्रखंडों के सहकारिता पदाधिकारी तथा समितियों के अध्यक्षों को ससमय लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश दिया गया है .हालांकि अधिप्राप्ति कार्य के लिए अब मात्र तीन दिन शेष बच गए हैं. ऐसे में जिले में धान अधिप्राप्ति लक्ष्य को पूरा करना मुश्किल प्रतीत हो रहा है. जिले में धान अधिप्राप्ति का कार्य विगत 15 नवंबर से ही शुरू हुआ था. जिले के कुल 218 पंचायत पैक्स तथा व्यापार मंडल के द्वारा धान अधिप्राप्ति का कार्य किया जा रहा है. जिले में धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य 1.92 लाख एमटी है, जबकि अब तक 1.5 लाख एमटी धान की ही खरीद हो सकी है. यह लक्ष्य का लगभग 78.13 फीसदी है. तीन दिन में लगभग 22 फीसदी धान की अधिप्राप्ति करना आसान काम नहीं है. हालांकि जिले में सहकारिता विभाग के द्वारा लक्ष्य प्राप्ति के लिए एड़ी- चोटी का जोर लगाया जा रहा है. विभाग द्वारा लगातार धान अधिप्राप्ति कार्य पर नजर रखी जा रही है तथा समय- समय पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के माध्यम से पैक्स तथा व्यापार मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिया जाता रहा है. जिले में खरीफ विपणन मौसम 2024- 25 में धान की अच्छी पैदावार भी हुई है. ऐसे में लक्ष्य को पाना मुश्किल कार्य नहीं था. पैक्स निर्वाचन से प्रभावित रहा अधिप्राप्ति कार्य
धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य ——–1.92 एमटी
अधिप्राप्ति के लिए चयनित पैक्स——–218
धान बेचने वाले किसानों की संख्या ———– 19102
अब तक की गयी धान अधिप्राप्ति ——– 1.50 एमटी
राइस मिल को दी गई गई धान ——– 33387 एमटी
राइस मिल से एडवांस सीएमआर ——– 24621एमटी
एसएफसी को दिया गया सीएमआर ——- 21837एमटी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है