-गिरफ्तार वारंटियों को पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया बांका कोर्ट कटोरिया-जयपुर. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा व एसडीपीओ राजकिशोर कुमार के संयुक्त निर्देश पर कटोरिया थाना व जयपुर थाना की पुलिस टीम ने अपने-अपने क्षेत्रों में सघन छापेमारी अभियान चलाया. इस क्रम में कटोरिया पुलिस ने पांच व जयपुर थाना की पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है. इंस्पेक्टर सह कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जखाजोर व करझौँसा गांव से पांच वारंटियों को गिरफ्तार किया. जिसमें जखाजोर गांव निवासी मोहन यादव, महेंद्र यादव व प्रयाग यादव एवं करझौंसा गांव निवासी गोविंद राय व नागो राय शामिल हैं. वहीं जयपुर थाना की पुलिस टीम ने दिग्घीबांध गांव में छापेमारी कर सुंदर यादव, मीठु यादव व सुचित यादव को गिरफ्तार कर लिया. उक्त लोगों के विरूद्ध दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा ऋण की राशि जमा नहीं करने के आरोप में वारंट जारी किया गया था. गिरफ्तार सभी आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में बांका कोर्ट भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है