22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

120 बोतल सौंफी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

मद्य निषेध विभाग की टीम ने चोरौत थाना क्षेत्र के डुमरबाना मोड पर वाहन चेकिंग के दौरान 120 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने चोरौत थाना क्षेत्र के डुमरबाना मोड पर वाहन चेकिंग के दौरान 120 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही तस्करी में प्रयुक्त बाइक जब्त कर ली गयी. गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र के भीमा मकलेश्वर गांव निवासी धरेमा मुखिया के पुत्र सुनील मुखिया एवं गणेश मुखिया के पुत्र बजरंगी मुखिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में आनंद पासवान के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आपसी विवाद में महिला समेत तीन व्यक्ति जख्मी पुपरी. बोखड़ा थाना क्षेत्र के चकौती गांव में बुधवार को आपसी विवाद के कारण हुई मारपीट में एक महिला समेत तीन व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी चकौती निवासी रानी देवी, रमेश महतो, रविंद्र महतो को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है. बाइक दुर्घटना में दो जख्मी, पीएचसी में भर्ती पुपरी. पुपरी-सीतामढ़ी मुख्य पथ में बुधवार को बाइक दुर्घटना में दो व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी बसंत चौक निवासी विंदेश्वर ठाकुर के पुत्र राजेश ठाकुर एवं स्व पंचम साह के पुत्र सागर साह को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है. 30 बोतल देसी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार सुरसंड. रात्रि गश्ती पर निकली भिट्ठा थाने की पुलिस ने मंगलवार को एनएच 227 में नवाही डायवर्सन पर नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 30 बोतल देसी शराब के साथ एक बाइक पर सवार दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी पहचान दरभंगा जिले के जाले थानांतर्गत रेवड़ा गांव के वार्ड संख्या तीन निवासी लालबाबू राय के पुत्र मनीष कुमार व लक्ष्मण राय के पुत्र बृजमोहन राय के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि प्रशिक्षु पुअनि कुश कुमार के नेतृत्व में बरामद शराब व बीआर 30जेड 4894 नंबर की बाइक को जब्त कर आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. चेकिंग में 20 बाइक चालकों से 85 हजार जुर्माने की वसूली फोटो-5 बाइक चालकों का ऑनलाइन चालान काटती पुलिस. सुरसंड. स्थानीय थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात नगर स्थित फोरलेन चौक पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि इस अभियान में ट्रिपल लोडिंग, बगैर हेलमेट व लाइसेंस समेत अन्य त्रुटिपूर्ण कागजात के सफर कर रहे 20 बाइक चालकों से ऑनलाइन 85 हजार जुर्माना की राशि वसूल की गयी. इस अभियान से बाइक चालकों में हड़कंप मचा रहा. वहीं, पुलिस पकड़ में आने के भय से कई बाइक चालक मार्ग बदलकर अपने गंतव्य को रवाना हुए. थानाध्यक्ष ने बताया कि बगैर हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग व त्रुटिपूर्ण कागजात के सफर करनेवाले बाइक चालकों के विरुद्ध यह अभियान थानांतर्गत एनएच 227 व एसएच 87 में विभिन्न स्थानों व चौक चौराहों पर लगातार जारी रहेगा. इस अभियान में थानाध्यक्ष के अलावा पुअनि अचल अनुराग व प्रशिक्षु पुअनि अभिजीत सिंह पुलिस बल के साथ शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें