मधवापुर. प्रखंड के साहरघाट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रविदास जयंती पर शिक्षकों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. संजय कुमार सुमन के सौजन्य से आयोजित की गयी थी. संयोजक डॉ. संजय कुमार सुमन सहित आगत अतिथियों ने कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान प्रखंड सहित कई स्थानों से पहुंचे करीब 500 से अधिक गुरुओं को सम्मान पत्र के साथ पाग दोपटा से सम्मनित किया गया. डायरी व कलम भेंट स्वरूप प्रदान किया. मुख्य अतिथि जेएन कॉलेज मधुबनी के प्राचार्य डॉ. फूलो पासवान ने कहा कि शिक्षकों के लिए सम्मान कार्यक्रम का आयोजन प्रसन्नताजनक है. शिक्षक समाज का पथ प्रदर्शक होते है. शिक्षक का सानिध्य पाकर ही कोई मुकाम हासिल किया जा सकता है. उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा से उच्च शिक्षा तक शिक्षकों की भूमिका पर व्यापक प्रकाश डाला. कहा कि शिक्षकों को भी समाज मे अपने महत्व को समझ कर अपना अचार व्यवहार रखना चाहिए. ताकि वह दूसरों के लिए अनुकरणीय हो. मौके पर कई वर्तमान व अवकाश प्राप्त शिक्षकों ने समाज व देश के विकास में शिक्षकों की भूमिका के संबंध में चर्चा की. अवकाश प्राप्त शिक्षक गंगा प्रसाद यादव की अध्यक्षता तथा शिक्षक अमरेंद्र मिश्र के मंच संचालन में आयोजित कार्यक्रम में हरलाखी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनील तिवारी, सेवानिवृत्त शिक्षक राजदेव साह, देवचन्द्र ठाकुर, बिलटू मंडल, अमरेंद्र झा सहित कई शिक्षकों ने विचार प्रकट किये. मौके पर दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है