सीतामढ़ी. जिले के बेला थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में पूर्व के विवाद को लेकर पिता व अन्य व्यक्तियों के द्वारा पत्नी व पुत्र को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में हरिनारायण साह के पुत्र राहुल कुमार ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. बताया कि उसके पिता पूर्व में दहेज को लेकर मां चंद्रकला देवी को प्रताड़ित किया था. इसको लेकर न्यायालय में मुकदमा भी चल रहा है. न्यायालय के मौखिक आदेश पर मां और हमलोग पिता के यहां ही रह रहे हैं. तीन फरवरी 2025 को पिता हरिनारायण साह, बेचु साह समेत अन्य तीन व्यक्तियों ने रात्रि करीब 12.30 बजे घर में घुसकर मारपीट कर उसे तथा मां को बुरी तरह जख्मी कर दिया. साथ ही उसे तथा बहन को कमरे में बंद कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है