झंझारपुर. भैरवस्थान थाना क्षेत्र की संतनगर पंचायत स्थित बनौर गांव में बीते मंगलवार की रात आग लगने से लगभग छह घर जल गये. ग्रामीणों ने बताया कि आग की चपेट में सुखल यादव, सिंघेश्वर यादव, भोगी लाल यादव, गणेशी यादव व देवेंद्र यादव का घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया. घर में रखे अनाज, कपड़े फर्नीचर साइकिल जलकर राख हो गये. सबसे अधिक क्षति सुखल यादव के आवासीय घर व चार मवेशी बुरी तरह से झुलस गयी. दो मवेशी की हालत नाजुक है. 20 वर्ष की बेटी बेबी कुमारी व बेटा देवेंद्र भी आग की चपेट में आने से झुलस गया. देवेंद्र यादव के घर में रखा मोटरसाइकिल व दो साइकिल भी जलकर नष्ट हो गया. आग लगने की सूचना मिलते ही भैरव स्थान थाना के अधिकारी व फायर ब्रिगेड की दमकल पहुंचकर आग पर काबू पाया. पीड़ित परिवार के अनुसार ग्रामीणों की सूझबूझ ने बड़ा हादसा होने से रोक लिया. इसकी सूचना थाना व अंचल अधिकारी सहित अनुमंडल पदाधिकारी को भी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है