रांची. प्रदेश भाजपा कार्यालय में बुधवार को संत रविदास की जयंती मनायी गयी. भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह सहित पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संत रविदास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर श्री मरांडी ने कहा कि संत रविदास कर्म योग के सच्चे उपासक थे. संत रविदास भक्ति मार्ग के लिए अपने कर्म को शुद्ध और पवित्र बनाकर ईश्वर के चरणों में अर्पित करना ही भक्ति मानते थे. उन्होंने मन और विचार की शुद्धि पर जोर दिया तथा बाह्य आडंबरों से दूर रहने की प्रेरणा दी.
संत रविदास महान समाज सुधारक थे
वहीं संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि संत रविदास ने रविदासिया पंथ की स्थापना की थी. उन्हें संत शिरोमणि की उपाधि दी गयी थी. वह भक्तिकालीन संत और महान समाज सुधारक थे. उन्होंने भगवान की भक्ति में समर्पित होने के साथ अपने सामाजिक और पारिवारिक कर्तव्यों का भी बखूबी निर्वहन किया. संत रविदास ने लोगों को बिना भेदभाव के आपस में प्रेम करने की शिक्षा दी और इसी तरह से वह भक्ति के मार्ग पर चलकर संत रविदास कहलाये. संत रविदास अपना अधिकांश समय भगवान की पूजा में लगाते थे और धार्मिक परंपराओं का पालन करते हुए संत का दर्जा प्राप्त किया. संत रविदास का दोहा ””मन चंगा तो कठौती में गंगा”” आज भी प्रसिद्ध है. मौके पर पूर्व विधायक रामचंद्र नायक, सीमा पासवान, शिवपूजन पाठक, हेमंत दास, आरती सिंह, जोगेंद्र लाल, राजीव लाल, राकेश राम, संदीप कुमार, सुचिता सिंह, पंकज सिन्हा, लक्ष्मीचंद्र दीक्षित और संजय जायसवाल समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है