आरा.
आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे पर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया टोल प्लाजा के समीप बुधवार की दोपहर कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद हाइवे एंबुलेंस (1033) के द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. वहीं सूचना पाकर परिजन भी आरा सदर अस्पताल पहुंचे. जानकारी के अनुसार जख्मी युवक गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर गांव निवासी पप्पू शर्मा का 22 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार है. इधर जख्मी युवक के परिजन ने बताया कि बुधवार की दोपहर वह बाइक से कोईलवर किसी आदमी को लाने के लिए गया था, लेकिन वह आदमी पहले ही वहां से चल चुके थे, जिसके बाद वह बाइक से वापस घर लौट रहा था. उसी बीच कुल्हड़िया टोल प्लाजा के समीप पीछे से आ रही कार ने उसके बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद हाइवे एंबुलेंस (1033) द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है