22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग-अलग जगहों से विदेशी व देसी शराब बरामद, झारखंड व समस्तीपुर के तस्कर सहित आधा दर्जन लोग गिरफ्तार

मद्य निषेध निरीक्षक प्रकाश कुमार व सहायक अवर निरीक्षक भरोस पासवान कार की तलाशी ली

शराब लोड कार जब्त, तस्कर से पूछताछ कर रही पुलिस खगड़िया. उत्पाद पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से दर्जनों लीटर विदेशी व देसी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद अधीक्षक मो सत्तार अंसारी ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मथुरापुर ढाला के समीप से गुप्त सूचना के आधार पर टोयोटा कार से दर्जनों लीटर शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. कार को जब्त कर लिया गया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि झारखंड के गोड्डा जिले के पहाड़पुर निगोतरी निवासी निरंजन मांझी के पुत्र संजीव कुमार व समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र के सोहना गांव निवासी गोपाल यादव के पुत्र गौतम कुमार को टोयोटा कार से गिरफ्तार किया गया है. मद्य निषेध निरीक्षक प्रकाश कुमार व सहायक अवर निरीक्षक भरोस पासवान कार की तलाशी ली. तलाशी के दौरान टोयोटा कार से 304 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. बताया कि डिलेक्स विश्की 750 एमएल का 24 बोतल, 180 एमएल का 48 बोतल, 375 एमएल का 170 बोतल, ग्रीन विश्की 62 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गंगौर थाना क्षेत्र के मघुआ गंडक स्थित रेलवे लाइन पुल के निकट से बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के आहोक घाट निवासी अवधेश यादव के पुत्र पंकज कुमार 750 एमएल का 50 बोतल विश्की के साथ गिरफ्तार किया गया है. बताया कि मोरकाही थाना क्षेत्र के उत्तर माड़र पंचायत के झीमा गांव से श्रीराम चौधरी के पुत्र देवल चौधरी को पांच लीटर तथा बछौता पंचायत के भिरयाही पोखर वार्ड संख्या एक निवासी सुलेन्द्र सदा की पत्नी अंजली देवी को पांच लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी के दौरान मध निषेध के सहायक अवर निरीक्षक रंजना कुमारी, अवर निरीक्षक मनीषा कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक रंजीत कुमार, मद्य निषेध सिपाही कुमारी पलक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें