22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News : सदर अस्पताल में मरीजों को मिल रही है फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा

मरीजों को चिकित्सकीय सुविधा सहित फिजियोथेरेपी की भी बेहतर सुविधा दी जा रही है.

मधुबनी.

सदर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को चिकित्सकीय सुविधा सहित फिजियोथेरेपी की भी बेहतर सुविधा दी जा रही है. पूर्व के वर्षों में फिजियोथैरेपी सेंटर में काफी कम संख्या में मरीज आते थे. साथ ही फिजियोथेरेपी सेंटर में स्वीकृत पद के विरुद्ध फिजियोथैरेपिस्ट की भी संख्या कम थी. वहीं, उपकरणों का भी अभाव था, लेकिन समय के साथ अस्पताल फिजियो थेरेपी सेंटर को भी चुस्त-दुरुस्त किया गया. फिजियोथैरेपी सेंटर को उपकरणों से भी लैस किया गया. इसी का परिणाम है कि जनवरी 2022 से जनवरी 2025 तक तीन वर्षों में जिले के कई आला अधिकारियों सहित 29 हजार से अधिक मरीजों को गुणवत्तापूर्ण फिजियोथेरेपी सुविधा उपलब्ध करायी गयी है.

फिजियोथेरेपी सेंटर के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. सौरभ कुमार ने कहा कि फिजियोथेरेपी सेंटर में प्रतिदिन 45-50 मरीजों का फिजियोथेरेपी व ऑक्यूपेशनल थेरेपी की जाती थी. विगत कुछ महीनों से मरीजों का आनलाइन रजिस्ट्रेशन के कारण मरीजों की संख्या में कमी आई है. वर्तमान में प्रतिदिन 20-25 मरीज ही फिजियोथेरेपी के लिए आते हैं. उन्होंने कहा कि फिजियोथैरेपी ओपीडी में ऑक्यूपेशनल थेरेपी में दो नियमित कर्मी पदस्थापित हैं. इसमें डॉ. रामचंद्र पासवान एवं प्रत्युष कुमार ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट पदस्थापित हैं. वहीं नेशनल हेल्थ मिशन के तहत तीन कर्मी पदस्थापित हैं. डॉ. अफरोज आलम जोरियटिक्स, सौरभ कुमार एनपीसीडीएस एवं वंदना कुमारी राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम में पदस्थापित है.

वर्ष 2014 से संचालित है फिजियोथेरेपी सेंटर

फरवरी 2014 में सदर अस्पताल में फिजियो से संबंधित मरीजों के लिए फिजियोथेरेपी सेंटर स्थापित की गयी थी. शुरुआती दौर में उपकरणों की कमी एवं कर्मियों के कमी के कारण प्रतिदिन 5 से 7 मरीज ही अपना इलाज कराने यहां आते थे. अधिकांश मरीज निजी फिजियोथेरेपी सेंटर में इलाज के लिए जाने को मजबूर थे. लेकिन अब फिजियोथैरेपी सेंटर को उपकरणों सहित कर्मियों से लैस कर दिया गया है. जिसका परिणामस्वरूप अब लोगों का रुझान सदर अस्पताल फिजियोथैरेपी सेंटर की ओर बढ़ गया है. फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. सौरभ कुमार ने कहा कि जिस फिजियोथैरेपी के लिए मरीज को निजी फिजियोथैरेपी सेंटर में 400 से 500 रुपए व्यय करना पड़ता है, यहां उसे मुफ्त में यह सेवा दी जा रही है. फिजियोथैरेपी सेंटर में फिजियोथैरेपिस्ट सौरभ कुमार, अफरोज आलम एवं रामचंद्र पासवान व ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट प्रत्युष कुमार पदस्थापित है.

इन बीमारी का होता है इलाज

फिजियोथेरेपी सेंटर में कमर दर्द, गर्दन दर्द, घुटने का दर्द, एड़ी का दर्द, पैरालाइसिस, सर्वाइकल एवं सेवरल पाल्सी का इलाज किया जाता है. इसके लिए सार्ट डायथर्मी, टेंस, इंफ्रारेड लैंप एवं ट्रेक्शन मशीन उपलब्ध है. वहीं ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट प्रत्युष कुमार द्वारा डिले डेवलपमेंट, लॉन्ग डिसऑर्डर, आर्टिज्म, सेवियर पाल्सी, डिप्रेशन एवं डाउन सिंड्रोम की सुविधा मरीजों को उपलब्ध करायी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें