मधुबनी. भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय के सभागार मे बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा की अध्यक्षता में संत शिरोमणि रविदास की जयंती मनायी गयी. कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले उनके चित्र पर माल्यार्पण कर व फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास महान समाज सुधारक थे. पूज्य रवि दास ने भक्ति आंदोलन में अपनी कविताओं से बंधुत्व का संदेश दिया. शोषित और वंचित वर्गों के प्रति समर्पित रविदास के विचार सभी के लिए अनुकरणीय है. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में जिला उपाध्यक्ष राधा देवी, संजय पांडेय, मनोज कुमार मुन्ना, सुबोध कुमार चौधरी, जिला पार्षद विनोद प्रसाद, कन्हैया साह, नागेंद्र भारद्वाज, आदित्य झा, चंदन चौधरी, मनीष करण, सतीश ठाकुर, दीपक यादव, वशिष्ठ कुमार यादव, राजगीर यादव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है