एकमा. सीतामढ़ी से आनंद विहार जाने वाली 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस के एकमा रेलवे स्टेशन पहुंचने पर महाकुंभ स्नान को जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. ट्रेन में पहले से ही अत्यधिक भीड़ होने के कारण स्लीपर क्लास और एसी कोच में कई यात्रियों को रिजर्वेशन के बावजूद जगह नहीं मिली, जिससे लगभग सैकड़ों यात्री ट्रेन में चढ़ने से वंचित रह गये. यात्रियों व उनके परिजनों ने इस समस्या को लेकर स्टेशन मास्टर कक्ष में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. स्टेशन मास्टर ने स्थिति को संभालने के लिए ट्रेन को लगभग पांच मिनट अतिरिक्त रोका, लेकिन इसके बावजूद अत्यधिक भीड़ के चलते स्लीपर व एसी कोच के दरवाजे अंदर से बंद रहे. अंदर मौजूद यात्रियों ने दरवाजे नहीं खोले, जिससे दर्जनों यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाए. इससे नाराज कुछ यात्रियों व उनके साथ आए युवकों ने चलती ट्रेन की खिड़कियों पर ईंट-पत्थर फेंककर विरोध जताया. इस दौरान एसी कोच की कुछ खिड़कियों के शीशे टूट गए. हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. वहीं इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें नाराज यात्रियों को प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है. रेलवे प्रशासन द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच-पड़ताल की बात कही गयी हैं. ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाया जा सके. यह घटना एकमा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की सुबह की बताई गयी है. बहरहाल, इस बात की जानकारी अभी नहीं हो सकी है कि रिजर्वेशन टिकट लेने वाली यात्रियों के यात्रा से वंचित होने पर टिकट के रिफंड में कितने प्रतिशत की कटौती रेलवे प्रशासन द्वारा की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है